Advertisement
तैयार सब्जियां खेतों में न छोड़ें
ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान, किसानों को सलाह खूंटी में तरबूज की खेती बड़े पैमाने पर बरबाद हुई रांची : पिछले दो दिनों से राजधानी के आसपास कई इलाकों में बारिश और ओला वृष्टि हुई है. इसका असर किसानों पर पड़ा है. खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों […]
ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान, किसानों को सलाह
खूंटी में तरबूज की खेती बड़े पैमाने पर बरबाद हुई
रांची : पिछले दो दिनों से राजधानी के आसपास कई इलाकों में बारिश और ओला वृष्टि हुई है. इसका असर किसानों पर पड़ा है. खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि खेतों में ज्यादा तैयार सब्जी नहीं छोड़ें. ऐसी स्थिति में बारिश होने से सब्जी खराब हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान व सलाह का नियमित अध्ययन करने का आग्रह भी किसानों से किया गया है.
उधर, खूंटी में तरबूज की खेती बड़े पैमाने पर बरबाद हुई है. वहां के जिला उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रभावित गांवों में भेज कर क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया है. मांडर में भी सब्जी की खेती को नुकसान हुआ है. दो दिन पहले बोकारो में जबरदस्त बारिश और ओला वृष्टि हुई थी. इससे गेहूं और सब्जी की करीब 30 से 40 फीसदी फसल को नुकसान हुआ था.
फिर हो सकती है ओला वृष्टि
बीएयू के कृषि एवं मौसम परामर्श सेवा के नोडल अफसर डॉ ए बदूद ने कहा है कि एक-दो दिनों में फिर राजधानी और आसपास में बारिश हो सकती है. एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ बनने के संकेत मिलने लगे हैं. इसके असर से बारिश हो सकती है. गरमी बढ़ने से ओला वृष्टि की भी संभावना है.
मुर्गियों में रानी खेत बीमारी
राजधानी के आसपास के प्रखंडों में मुर्गियों में रानी खेत की बीमारी हो रही है. नामकुम के एक किसान ने बताया कि उसकी करीब एक दर्जन मुर्गी की मौत हो गयी है. मुर्गी पहले सुस्त पड़ गयी, बाद में उसकी मौत हो गयी. इसी तरह की शिकायत आसपास के कई इलाकों से मिल रही है. पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एसएस बैठा ने कहा कि इस मौसम में यह बीमारी फैलती है. प्रभावित क्षेत्र के किसानों को पशुपालन विभाग के स्थानीय अस्पताल से संपर्क करना चाहिए. 25 पैसे के निबंधन के बाद मुर्गियों को वैक्सिन लगाया जाता है. एक पैक में करीब 100 मुर्गियों को वैक्सिन दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement