Advertisement
दशमी आज, निकलेगी विसजर्न शोभायात्रा
रांची : वासंतिक दुर्गा पूजा का समापन रविवार को हो जायेगा. रविवार को प्रात: नौ बजे से पूजा अर्चना कर कलश का मंत्रगिक विसजर्न किया जायेगा. वहीं दिन के तीन बजे श्री चैती दुर्गा पूजा समिति भुतहा तालाब की ओर से विसजर्न शोभा यात्रा निकलेगी. यह मेन रोड, लालपुर चौक, डंगरा टोली, सजर्ना चौक होकर […]
रांची : वासंतिक दुर्गा पूजा का समापन रविवार को हो जायेगा. रविवार को प्रात: नौ बजे से पूजा अर्चना कर कलश का मंत्रगिक विसजर्न किया जायेगा. वहीं दिन के तीन बजे श्री चैती दुर्गा पूजा समिति भुतहा तालाब की ओर से विसजर्न शोभा यात्रा निकलेगी.
यह मेन रोड, लालपुर चौक, डंगरा टोली, सजर्ना चौक होकर डेली मार्केट चौक होकर पुन: मेन रोड होते हुए जेल तालाब पहुंचेगी.
वहां विसजर्न किया जायेगा. इसमें झांकियां भी शामिल होंगी. इसके अलावा गाजे बाजे व विक्की छाबड़ा की भजन मंडली की ओर से भजन प्रस्तुत किया जायेगा. महावीर मंडल सहित अन्य मंडल के पदाधिकारी व ताशा पार्टी भी शामिल होगी. इसका नेतृत्व संरक्षक सह मंत्री सीपी सिंह, उदय शंकर ओझा, रवि कुमार पिंकू व गोपाल पारीख करेंगे.
इससे पूर्व दिन के ग्यारह बजे से महा भंडारा का आयोजन किया गया है. समिति की ओर से गण्यमान्य अतिथियों का स्वागत भी किया जायेगा. श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा व कुसई कॉलोनी पूजा समिति की ओर से भी दिन के तीन बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. मुख्यमंत्री से हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की मांग की गयी है. साथ ही उनको शोभायात्रा में शामिल होने का अनुरोध भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement