Advertisement
प्रभात खबर झारखंड और बिहार में सबसे तेज बढ़ता अखबार
रांची : बिहार, झारखंड में प्रभात खबर सबसे तेज बढ़ता हिंदी अखबार है. इंडियन रीडरशिप सर्वे (आइआरएस) 2014 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रभात खबर ने सबसे ज्यादा दो लाख 75 हजार नये पाठकों के साथ अपनी पाठक संख्या में 11 फीसदी का इजाफा किया है. जबकि हिंदुस्तान की पाठक संख्या में वृद्धि नगण्य रही […]
रांची : बिहार, झारखंड में प्रभात खबर सबसे तेज बढ़ता हिंदी अखबार है. इंडियन रीडरशिप सर्वे (आइआरएस) 2014 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रभात खबर ने सबसे ज्यादा दो लाख 75 हजार नये पाठकों के साथ अपनी पाठक संख्या में 11 फीसदी का इजाफा किया है.
जबकि हिंदुस्तान की पाठक संख्या में वृद्धि नगण्य रही और दैनिक जागरण ने नौ फीसदी की वृद्धि ही दर्ज की. रांची जिले में प्रभात खबर 27 फीसदी पाठक वृद्धि दर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी अखबारों से बहुत आगे है. जबकि हिंदुस्तान की पाठक संख्या छह फीसदी कम हुई, दैनिक जागरण की पाठक संख्या 11 फीसदी कम हुई. जमशेदपुर(अरबन एरिया) में प्रभात खबर ने 29 हजार नये पाठकों के साथ अपनी पाठक संख्या में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की.
सिर्फ बिहार में देखें, तो प्रभात खबर अपनी पाठक संख्या में वृद्धि दर के हिसाब से अपने प्रतिद्वंद्वी अखबारों से बहुत आगे है. प्रभात खबर ने बिहार में तीन लाख दो हजार नये पाठकों को अपने साथ जोड़ा है. बिहार में प्रभात खबर की पाठक वृद्धि दर 21 फीसदी रही, जबकि हिंदुस्तान की पाठक संख्या वृद्धि तीन फीसदी रही.
कुल मिला कर प्रभात खबर ने आइआरएस-2013 के मुकाबले आइआरएस-2014 में 10 फीसदी की पाठक वृद्धि दर दर्ज की, जबकि हिंदुस्तान की पाठक वृद्धि दर चार फीसदी, दैनिक जागरण की सात फीसदी और दैनिक भास्कर की आठ फीसदी ही रही. पूरे देश के शीर्ष 10 हिंदी अखबारों में पाठक संख्या में वृद्धि दर के मामले में प्रभात खबर उत्तर भारत के एक अन्य अखबार के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement