Advertisement
आकस्मिकता निधि विधेयक पारित
राशि का सदुपयोग करेगी सरकार : सरयू राय रांची : झारखंड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक 2015 गुरुवार को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया. विधायक आलमगीर आलम ने आकस्मिकता निधि का आकार घटाने को लेकर संशोधन प्रस्ताव लाया था. विधायक प्रदीप यादव ने महालेखाकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने […]
राशि का सदुपयोग करेगी सरकार : सरयू राय
रांची : झारखंड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक 2015 गुरुवार को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया. विधायक आलमगीर आलम ने आकस्मिकता निधि का आकार घटाने को लेकर संशोधन प्रस्ताव लाया था. विधायक प्रदीप यादव ने महालेखाकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने आपदा की बजाये इस निधि का इस्तेमाल दूसरे कार्यो में किया है.
महालेखाकार ने इस पर आपत्ति भी जतायी है. संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि आकस्मिकता निधि बजट का हिस्सा है. सरकार इस निधि का सदुपयोग करेगी. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 से लेकर 2013-14 में आयी प्राकृतिक आपदा का हवाला दिया.
बताया कि इस दौरान सुखाड़, चक्रवात समेत कई प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा. सरकार को अध्यादेश निकाल कर राशि लेनी पड़ी. सरकार ने प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए इसका आकार 500 करोड़ किया है. श्री राय ने विपक्ष को भरोसा दिलाया कि इस निधि का उपयोग आकस्मिक कार्यो में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement