Advertisement
मानव तस्करी कानूनी नहीं, सामाजिक समस्या
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : अमेरिकी कांसुलेट जनरल हेलेन लाफेव ने कहा (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) जैसी समस्या के समाधान के लिए दो दिवसीय सम्मेलन आज से रांची में रांची : यूएस कांसुलेट जनरल हेलेन ने बताया कि दुनिया के कई देश मानव तस्करी की समस्या से जूझ रहे हैं. झारखंड में भी यह बड़ी समस्या है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग […]
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : अमेरिकी कांसुलेट जनरल हेलेन लाफेव ने कहा
(ह्यूमन ट्रैफिकिंग) जैसी समस्या के समाधान के लिए दो दिवसीय सम्मेलन आज से रांची में
रांची : यूएस कांसुलेट जनरल हेलेन ने बताया कि दुनिया के कई देश मानव तस्करी की समस्या से जूझ रहे हैं. झारखंड में भी यह बड़ी समस्या है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग कानूनी या प्रशासनिक समस्या से अधिक सामाजिक समस्या है. इससे निजात पाने के लिए सरकारी स्तर पर उच्च प्रयास की भी जरूरत है.
शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष रवि कांत और यूएस कांसुलेट जनरल हेलेन लाफेव ने मीडिया को बताया कि झारखंड में ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसी समस्या के समाधान के लिए दो दिवसीय (27-28 मार्च) सम्मेलन रांची में होगा. होटल रेडिसन ब्लू में सुबह नौ बजे से आयोजित यह कार्यक्रम यूएस कांसुलेट जनरल, कोलकाता तथा दिल्ली की गैर सरकारी संस्था शक्ति वाहिनी का संयुक्त प्रयास है. इससे पहले यह सम्मेलन दो बार कोलकाता में तथा एक बार गुवाहाटीमें हो चुका है. रांची में यह चौथा सम्मेलन है.
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी व मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव भी शिरकत करेंगी. वहीं 28 मार्च के समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि होंगे. रवि कांत ने कहा कि गरीबी व बेरोजगारी के कारण हो रहा पलायन कैसे सुरक्षित हो, इसका उपाय जरूरी है.
प्लेसमेंट एजेंसियों को कानून के दायरे में लाना बहुत जरूरी है. छत्तीसगढ़ व दिल्ली ने नया कानून बनाया है. झारखंड में भी यह करना होगा. रविकांत ने कहा कि गत दो-तीन वर्षो में त्रसदी ङोल रहे बच्चों-महिलाओं को खोज निकालने के काम में तेजी आयी है. झारखंड पुलिस से भी सूचना मिलती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement