27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसडीहा अस्पताल को लेकर असमंजस

सांसद निशिकांत चाहते हैं अस्पताल बने रांची : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने हंसडीहा में अस्पताल बनाने की पहल की थी. दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड स्थित हंसडीहा, गोड्डा तथा बिहार के भागलपुर जिले का सीमावर्ती इलाका है. सांसद यहां 300 बेडवाला अस्पताल बनवाना चाहते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी भी ले […]

सांसद निशिकांत चाहते हैं अस्पताल बने
रांची : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने हंसडीहा में अस्पताल बनाने की पहल की थी. दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड स्थित हंसडीहा, गोड्डा तथा बिहार के भागलपुर जिले का सीमावर्ती इलाका है. सांसद यहां 300 बेडवाला अस्पताल बनवाना चाहते हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी भी ले ली है. इसके बाद एनआरएचएम के तहत प्रस्तावित इस अस्पताल के लिए राज्य सरकार की ओर से पहली किस्त के रूप में 20 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी.
केंद्र ने अभी पांच करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. पहले यह अस्पताल सौ बेड का बनेगा, फिर इसे तीन सौ बेड में उत्क्रमित किया जायेगा. पर, कुल 140 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग असमंजस में है. दरअसल सांसद ने अपनी पहल से केंद्र से इसकी मंजूरी ली, फिर हंसडीहा में 25 एकड़ जमीन भी चिह्न्ति करवायी. सांसद वर्ष 2012 से ही अस्पताल निर्माण की पहल कर रहे हैं.
इधर विभाग का मानना है कि हंसडीहा में अस्पताल बनाना फिजूलखर्ची होगी. इस धन का इस्तेमाल कहीं और किया जाना चाहिए. विभागीय सूत्रों के मुताबिक सरैयाहाट की आबादी करीब 1.55 लाख है. यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण हो रहा है. वहीं हंसडीहा से दुमका जिला अस्पताल की दूरी करीब 40 किमी ही है. इस अस्पताल को तीन सौ बेड में उत्क्रमित करने का निर्णय सरकार ने पहले ही ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें