ओरमांझी: ओरमांझी के आनंदी स्थित आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज की बस (जेएच-एबी-5033) इरबा के पास गुरुवार को पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार इंजीनियरिंग कॉलेज में एकाउंटेंट के रूप में कार्यरत तानिया बोस (28 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये. तानिया कोकर की रहनेवाली थी. वह रोजाना बस से आना-जाना करती थी. दुर्घटना में घायल छात्रों व अन्य लोगों का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों की छुट्टी के बाद बस रांची जा रही थी.
उसमें लगभग 40 लोग सवार थे. बस जैसे ही इरबा के पास पहुंची, बकरियों का झुंड अचानक सड़क पर आ गया. झुंड़ को बचाने के प्रयास में बस डिवाइडर से जा टकरायी और पलट गयी. दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों की मदद से तुरंत सभी घायलों को अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तानिया की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का चालक नया था.
घायलों के नाम
घायलों में प्रवीण कुमार महतो (21 वर्ष), विपिन कुमार (22 वर्ष), संजय कुमार पंडित (22 वर्ष), कुसेंद्र महतो (20 वर्ष), अनीश कुमार सिंह (22 वर्ष), सौरव भारती (22 वर्ष), खालीद अंसारी (22 वर्ष), तौफिक अंसारी (21 वर्ष) शामिल हैं. अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी.