28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री सरयू राय खुद डुमरिया जायेंगे, 30 तक देंगे रिपोर्ट

डुमरिया गोदाम से अनाज वितरण नहीं होने का उठा मामला रांची : मंत्री सरयू राय डुमरिया में पुल और खाद्यान्न गोदाम का हाल देखने खुद जायेंगे. 30 मार्च तक मंत्री रिपोर्ट देंगे. दरअसल सत्ता पक्ष की विधायक मेनका सरदार का ध्यानाकर्षण के माध्यम से सवाल आया कि डुमरिया में खाद्यान्न वितरण के लिए अनाज मुसाबनी […]

डुमरिया गोदाम से अनाज वितरण नहीं होने का उठा मामला
रांची : मंत्री सरयू राय डुमरिया में पुल और खाद्यान्न गोदाम का हाल देखने खुद जायेंगे. 30 मार्च तक मंत्री रिपोर्ट देंगे. दरअसल सत्ता पक्ष की विधायक मेनका सरदार का ध्यानाकर्षण के माध्यम से सवाल आया कि डुमरिया में खाद्यान्न वितरण के लिए अनाज मुसाबनी से आ रहा है. विधायक की मांग थी कि डुमरिया में खाद्यान्न यहीं के गोदाम में रखा जाये.
विभागीय मंत्री सूरय राय का जवाब था कि डुमरिया प्रखंड में मुसाबनी के रास्ते एक ऐसा पुल है, जिससे बड़ी गाड़ियों का आवागमन संभव नहीं है. इसके साथ ही राज्य खाद्य निगम के तीन गोदाम यहां जजर्र हैं. डुमरिया में नया गोदाम बन रहा है, बनने के बाद वहां से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित होगा.
विधायक श्रीमती सरदार ने सवाल उठाया कि पुल क्षतिग्रस्त नहीं है. उस पर डंपर, डोजर जैसी बड़ी गाड़ियां पार कर रही है. गोदाम भी वहां सही है. विधायक ने जानकारी दी कि वहां के एमओ तीन जगह के प्रभार में हैं. अपनी सुविधा के लिए वह मुसाबनी से अनाज वितरण करा रहे हैं. इस मामले पर मंत्री ने कहा अगर यह सही है, तो वह स्वयं जा कर देखेंगे. 30 तक रिपोर्ट देंगे.
बेरमो में पेयजल आपूर्ति के लिए सीसीएल से बात करेगी सरकार
सत्ता पक्ष के विधायक योगेश्वर महतो ने बेरमो में दामोदर से पेयजल के लिए दूषित पानी सप्लाई किये जाने का मामला उठाया. श्री महतो की मांग थी कि बेरमो को तेनुघाट डैम से पानी सप्लाई किया जाये. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने आश्वासन दिया कि वह सीसीएल प्रबंधन से बात कर वाटर सप्लाई सुनिश्चित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें