कांके में राज्यस्तरीय अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का उदघाटन तसवीर राज कौशिक की रांची : श्रीश्री महावीर मंडल कांके प्रखंड के तत्वावधान में बुधवार की रात में अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कांके चौक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया. उन्होंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभायें,तभी राज्य का विकास होगा. रामनवमी आपसी भाईचारा बढ़ाने का पर्व है. इस त्योहार के माध्यम से हम यह कामना करते हैं कि आने वाला समय सभी के लिए अच्छा हो. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सभी रामभक्त भाईचारे साथ इस त्योहार को मनायें. इससे पहले पंडित सुभाष द्विवेदी ने अतिथियों से भूमि व अस्त्र-शस्त्र की पूजा करायी. अतिथियों ने तलवार भांज कर खेल शुरू करने की घोषणा की. कार्यक्रम में पत्रकार विजय पाठक, सुरेश कुमार बैठा, रिनपास के निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह, डॉ केएस सेंगर, डॉ सोहन राम सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. 25 टीमों ने कराया निबंधन : अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता में 25 से अधिक टीमों ने भाग लिया. इसमें सभी टीमों ने एक तलवार का खेल, दो लाठी का बाना, दो तलवार का खेल, व कई स्पेशल खेल प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. गुरुवार को विजयी टीमों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन में सुनील गुप्ता, मदन कुमार महतो, विनोद साहु, अशोक कुमार महतो, पंकज वर्मा, सुखलाल चौधरी, दिनेश साहु, नसीब लाल महतो, हरिनाथ साहु, विष्णु प्रजापति, महेश प्रसाद मंडल, सीताराम मुंडा, रतन नायक, संतोष तिवारी, कृष्णा महतो ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी से सभी निभायें
कांके में राज्यस्तरीय अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का उदघाटन तसवीर राज कौशिक की रांची : श्रीश्री महावीर मंडल कांके प्रखंड के तत्वावधान में बुधवार की रात में अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कांके चौक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया. उन्होंने कहा कि सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement