कुलपति को घेरा, आश्वासन मिलारांची : पीपीके कॉलेज बुंडू के भवन की हालत जर्जर होने की शिकायत के बाद भी भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी. इस बीच क्लास रूम में छत का प्लास्टर व एक ओर छत का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ. क्योंकि विद्यार्थी बगल के क्लास रूम में थे. बुधवार को आजसू के सदस्यों ने इन्हीं मुद्दों को लेकर रांची विवि मुख्यालय में हंगामा किया. हरिश कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति से कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी कॉलेज पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. क्लास रूम में बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाता है. सदस्यों ने मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज में 72 लाख रुपये से बने भवन का पांच साल में ही जर्जर हो जाने व विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी हंगामा किया. सदस्यों ने भवनों की जांच सक्षम प्राधिकार से कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. कुलपति ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है. वे शीघ्र ही इस दिशा में कारगर कदम उठायेंगे. इसके बाद सभी सदस्य वापस लौट गये. इस अवसर पर राहुल सिंह, ओम वर्मा, शैवाल पॉल, प्रकाश, रमेश कुमार, मोहसिन, विक्की आदि उपस्थित थे.
क्लास रूम के छत का प्लास्टर गिरा, आजसू ने किया हंगामा
कुलपति को घेरा, आश्वासन मिलारांची : पीपीके कॉलेज बुंडू के भवन की हालत जर्जर होने की शिकायत के बाद भी भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी. इस बीच क्लास रूम में छत का प्लास्टर व एक ओर छत का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ. क्योंकि विद्यार्थी बगल के क्लास रूम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement