Advertisement
कॉपियों की जांच शुरू
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 मार्च से शुरू हुआ. मूल्यांकन के पहले दिन लगभग 60 से 70 फीसदी परीक्षकों ने योगदान दिया. इस वर्ष इंटरमीडिएट में भाषा विषय में परीक्षक एक दिन में अधिकतम 40 उत्तरपुस्तिका व अन्य विषय में अधिकतम 30 उत्तरपुस्तिका की जांच कर सकेंगे. मैट्रिक में […]
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 मार्च से शुरू हुआ. मूल्यांकन के पहले दिन लगभग 60 से 70 फीसदी परीक्षकों ने योगदान दिया. इस वर्ष इंटरमीडिएट में भाषा विषय में परीक्षक एक दिन में अधिकतम 40 उत्तरपुस्तिका व अन्य विषय में अधिकतम 30 उत्तरपुस्तिका की जांच कर सकेंगे. मैट्रिक में एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 40 कॉपी की जांच करेंगे.
मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों के मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में केंद्रों पर इस वर्ष सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अधिकारी मूल्यांकन पर ऑनलाइन नजर रखेंगे. इसके अलावा मूल्यांकन केंद्र निरीक्षण के लिए दस्ता का गठन किया गया है.
सभी परीक्षकों को मूल्यांकन समाप्त होने के बाद उत्तरपुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर मुहर के साथ हस्ताक्षर करने को कहा गया है. उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर अंक लिखने में सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके अलावा मार्क्स फाइल में अंक लिखते समय भी सावधानी बरतने कहा गया है. अंक लिखने में गलती के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती है.
जानकारी के मुताबिक मैट्रिक के मूल्यांकन को लेकर राज्य भर में 37, इंटर के मूल्यांकन के लिए 32 केंद्र बनाये गये हैं. रांची में मैट्रिक के लिए सात, इंटर के मूल्यांकन के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं. तीन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मूल्यांकन के दौरान परीक्षक एक कमरे से दूसरे कमरे में नहीं जायेंगे.
स्टेप मार्किग का निर्देश
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से परीक्षकों को स्टेप वाइज मूल्यांकन का निर्देश दिया गया है. स्टेप वाइज मूल्यांकन नहीं करने वाले परीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. स्टेप वाइज मूल्यांकन के तहत अगर किसी परीक्षार्थी ने किसी प्रश्न का पूरा उत्तर सही नहीं लिखा है, तो भी उसे उत्तर के उस भाग के लिए अंक दिया जायेगा, जहां तक उत्तर सही है.
मई में जारी होगा रिजल्ट
मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट मई में जारी होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप मैट्रिक का रिजल्ट नौ मई को व इंटरमीडिएट तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) का रिजल्ट 30 मई तक जारी होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement