बेंगलुरु. करदाताओं को ऑनलाइन भरी गयी रिटर्न की एक प्रति विभाग को भेजने से शीघ्र ही छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि आयकर विभाग एक नयी ग्राहक सत्यापन प्रणाली पेश करने जा रहा है. इसके तहत उन्हें तात्कालिक पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जायेगा. इसके साथ ही, रिटर्न फार्म में उनकी आधार संख्या को भी शामिल किया जायेगा. मौजूदा व्यवस्था के तहत करदाता को अपना आइटीआर-वी (सत्यापन) फॉर्म डाक से आयकर विभाग के बेंगलुरु स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) में भेजना होता है. आयकर विभाग ने अब अपने नीति निर्धारक संगठन सीबीडीटी के जरिये इस व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त करने का फैसला किया है. सीपीसी के निदेशक तथा आयकर आयुक्त आरके मिश्रा ने यहां कहा कि हम तेजी से एक ऐसी प्रणाली की ओर बढ़ रहे हैं, जहां करदाताओं को आइटीआर-वी की कागजी प्रति नहीं भेजनी होगी. उन्होंने कहा कि हम ई-फाइलिंग को करदाताओं के लिए पूरी तरह निर्बाध व सुगम बनाना चाहते हैं.
ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करना और होगा आसान
बेंगलुरु. करदाताओं को ऑनलाइन भरी गयी रिटर्न की एक प्रति विभाग को भेजने से शीघ्र ही छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि आयकर विभाग एक नयी ग्राहक सत्यापन प्रणाली पेश करने जा रहा है. इसके तहत उन्हें तात्कालिक पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जायेगा. इसके साथ ही, रिटर्न फार्म में उनकी आधार संख्या को भी शामिल किया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement