23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी बनायेंगे समन्वय समिति

नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ गंठबंधन में उभरे मतभेदों को देखते हुए इसमें शामिल भाजपा और पीडीपी शीघ्र ही एक समन्वय समिति का गठन करने जा रहे हैं ताकि सरकार में बेहतर तालमेल हो सके और वहां का शासन साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर काम करे. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया […]

नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ गंठबंधन में उभरे मतभेदों को देखते हुए इसमें शामिल भाजपा और पीडीपी शीघ्र ही एक समन्वय समिति का गठन करने जा रहे हैं ताकि सरकार में बेहतर तालमेल हो सके और वहां का शासन साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर काम करे. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समन्वय समिति की शीघ्र ही घोषणा की जायेगी जिसमें दोनों दलों के तीन-तीन सदस्य होंगे. यह समिति समय-समय पर मिला करेगी और पहले से तयशुदा साझा न्यूनतम कार्यक्रम के अनुरुप शासन के महत्वपूर्ण निर्णय लिया करेगी. उन्होंने बताया कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा इस छह सदस्यीय समिति में शामिल होंगे. अगले दो-तीन दिन में समिति को अंतिम रूप दे दिया जायेगा, लेकिन इसकी घोषणा संभवत: इस महीने के अंत में राज्य विधानसभा सत्र के समापन के बाद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें