नयी दिल्ली. रेलवे ने दिल्ली में एक आधुनिक शीत भंडारण गृह तथा फल पकाने का केंद्र स्थापित किया है जिससे हर साल करीब 2000 टन फल सब्जी खराब होने से बचायी जा सकेगी. ऐसी इकाइयों की श्रृंखला खडी करने के एजेंडे के तहत रेलवे ने यह कदम उठाया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी के आजादपुर में ‘पेरिशेबल कार्गो सेंटर’ बनाया है. इसमें 21,600 टन फल रखा जा सकता है.उन्होंने कहा, ”इस शीघ्र नष्ट होने वाली चीजों के लिए इस शीत केंद्र से किसानों को बडा लाभ होगा। सरकार किसानों की मदद के लिये कई कदम उठा रही है और यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के अनुरुप रेल बजट में किये गये वादे का हिस्सा है.मंत्री ने कहा, ”अब कोई किसान फलों को पकाने के लिये इस केंद्र का उपयोग कर सकते हैं. इस सुविधा से किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा कि केंद्र के चालू होने के साथ किसान अब फलों का निर्यात कर सकते हैं और यह केंद्र दुनिया में अपनाये जा रहे उच्च मानकों के अनुरुप है. एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल फलों को पकाने के लिये रसायनों का उपयोग किया जाता है और इसके कारण अमेरिका तथा जापान में उसके निर्यात की अनुमति नहीं होती। ऐसे में इस केंद्र से फलों के निर्यात को बढावा मिलेगा.
BREAKING NEWS
रेलवे ने शुरू की आजादपुर में नयी शीत गृह शृंखला
नयी दिल्ली. रेलवे ने दिल्ली में एक आधुनिक शीत भंडारण गृह तथा फल पकाने का केंद्र स्थापित किया है जिससे हर साल करीब 2000 टन फल सब्जी खराब होने से बचायी जा सकेगी. ऐसी इकाइयों की श्रृंखला खडी करने के एजेंडे के तहत रेलवे ने यह कदम उठाया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement