केंद्र सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षरवरीय संवाददातारांची : एस्सार पावर ने झारखंड स्थित तोकीसुद कोल ब्लॉक के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. नीलामी में यह कोल ब्लॉक एस्सार पावर को मिला था. एस्सार पावर द्वारा 23 मार्च को भारत सरकार के साथ कोल माइन डेवलपमेंट और प्रोडक्शन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुआ. यह कोल ब्लॉक झारखंड में है. कोयला मंत्रालय ने एस्सार पावर के लिए आवंटन ऑर्डर जारी कर दिया है. एस्सार पावर के मध्यप्रदेश स्थित महान पावर प्लांट के लिए यह कोल ब्लॉक मिला है. इस पावर प्लांट की क्षमता 1200 मेगावाट की है. आठ हजार करोड़ की लागत से इस पावर प्लांट की स्थापना की जा रही है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि है कि तोकीसुद कोल ब्लॉक की क्षमता 52 लाख टन की है. जल्द ही कोयले का उत्खनन इस ब्लॉक से आरंभ किया जायेगा साथ ही पावर प्लांट से भी उत्पादन आरंभ होगा. गौरतलब है कि पूर्व में तोकीसुद कोल ब्लॉक जीएमआर कंपनी को मिला हुआ था. बोली लगाकर एस्सार ने इसे हासिल किया है. एस्सार पावर द्वारा झारखंड के टोरी में भी एक हजार मेगावाट के पावर प्लांट के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. लगभग 60 फीसदी सिविल वर्क का काम हो चुका है. कंपनी सूत्रों ने बताया कि टोरी के लिए भी कोल ब्लॉक हासिल करने के लिए कंपनी बिडिंग में हिस्सा लेगी.
BREAKING NEWS
एस्सार पावर ने तोकीसुद कोल ब्लॉक के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की
केंद्र सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षरवरीय संवाददातारांची : एस्सार पावर ने झारखंड स्थित तोकीसुद कोल ब्लॉक के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. नीलामी में यह कोल ब्लॉक एस्सार पावर को मिला था. एस्सार पावर द्वारा 23 मार्च को भारत सरकार के साथ कोल माइन डेवलपमेंट और प्रोडक्शन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुआ. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement