अभी परीक्षा खत्म हुई है. थोड़े दिनों में ही 11वीं के लिए नामांकन परीक्षा देनी है. अभी परीक्षा का माहौल है. इसलिए एडमिशन टेस्ट देने में कोई विशेष परेशानी नहीं होगी. अनुश्री…………….अच्छे स्कूल से 11वीं करना चाहती हूं. इसलिए नामांकन परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. हम अभी लगातार परीक्षा दे रहे हैं. इसलिए टेस्ट परीक्षा भी हो जायेगी, तो अच्छा ही रहेगा. सौम्या………………….अब 11वीं की परीक्षा देने की तैयारी है. पढ़ाई संतोषजनक है. एडमिशन टेस्ट के लिए अलग से कुछ विशेष पढ़ने की कुछ जरूरत नहीं होगी. बेहतर स्कूल में एडमिशन का लक्ष्य है. सोफिया…………………सिलेबस कुछ अलग होता तो एडमिशन टेस्ट देने में दिक्कत होती. जो पढ़ा है, उसी में थोड़ा बहुत चेंज के साथ पूछा जायेगा. कोई दिक्कत नहीं है. मैं तो तैयार हूं. देवात्री…………………….अभी परीक्षा खत्म ही हुई है. मन तो कहता है कि एडमिशन टेस्ट के लिए थोड़ा समय मिलता, लेकिन फिर सोचती हूं कि एडमिशन टेस्ट हो जायेगा, तो फिर पूरी तरह से रिलैक्स रहूंगी. निशा भारती……………..एडमिशन टेस्ट के लिए कोई सिलेबस तो होता नहीं है. अब तक जो पढ़ाई हुई है उसी से प्रश्न पूछा जाता है. अभी ढेर सारे टेस्ट देने हैं. एडमिशन टेस्ट के लिए तैयार हूं. जूही…………………प्राचार्य कहते हैं……एडमिशन टेस्ट के लिए अलग से कोई सिलेबस तो होता नहीं है. इस टेस्ट में बच्चों के एप्टीट्यूट की परीक्षा ली जाती है. यह टेस्ट कभी भी लिया जा सकता है. एडमिशन का सिर्फ टेस्ट ही आधार नहीं होता है.- स्मिता सिन्हा, प्राचार्या , सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल
BREAKING NEWS
एडमिशन टेस्ट के लिए हैं तैयार
अभी परीक्षा खत्म हुई है. थोड़े दिनों में ही 11वीं के लिए नामांकन परीक्षा देनी है. अभी परीक्षा का माहौल है. इसलिए एडमिशन टेस्ट देने में कोई विशेष परेशानी नहीं होगी. अनुश्री…………….अच्छे स्कूल से 11वीं करना चाहती हूं. इसलिए नामांकन परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. हम अभी लगातार परीक्षा दे रहे हैं. इसलिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement