17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को बेलवरण के बाद खुलेंगे पट

श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा में हो रही तैयारी रांची : श्री चैती दुर्गा पूजा समिति, काली मंदिर रोड डोरंडा की ओर से भव्य पूजा का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी चल रही है. पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां 25 मार्च षष्ठी के दिन पूर्वाह्न् ग्यारह बजे से कार्यक्रम होगा. […]

श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा में हो रही तैयारी
रांची : श्री चैती दुर्गा पूजा समिति, काली मंदिर रोड डोरंडा की ओर से भव्य पूजा का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी चल रही है. पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां 25 मार्च षष्ठी के दिन पूर्वाह्न् ग्यारह बजे से कार्यक्रम होगा. इसी दिन शाम चार बजे बेलवरण व जलयात्रा डोरंडा बटम तालाब से शुरू होगी. यहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल यात्रा शुरू होगी.
जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होकर पूजा मंडप में प्रवेश करेगी. शाम में पूजा अर्चना के बाद पंडाल का पट खोल दिया जायेगा. महाभोग प्रसाद का वितरण महानवमी 28 मार्च शनिवार को दिन के दो बजे से किया जायेगा. दशमी के दिन अपराह्न् तीन बजे से विसजर्न शोभायात्रा निकाली जायेगी. प्रतिदिन रात्रि 8.00 बजे से पूजा पंडाल में जय माता दी जागरण मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा.
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति परिवार का गठन
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति परिवार के पदाधिकारियों का गठन कर दिया गया है. पदाधिकारियों की सूची निमAलिखित है मुख्य संरक्षक : रामजी लाल शारदा.
संरक्षक : जयराम साव, दीपक प्रकाश, सुनील सहाय, प्रदीप कुमार वर्मा, तिलक राज आजमानी, बजरंग प्रसाद गुप्ता, अंगद सिंह, सुरेश प्रसाद, देवदास विजय, चंदर राम मालाकार.
संचालन समिति : श्री राकेश पाल, अरविंद गुप्ता, महेश विजय, प्रकाश वर्मा, मनोज वर्मा, मुकेश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अरुण गुप्ता बबलू, संतोष अग्रवाल, दिलीप राज पाहवा, अशोक वर्मा, डिंपल नाग.
कोषाध्यक्ष : हिमांशु शेखर दास. भोग प्रसाद प्रभारी : मनोज गुप्ता. पुरोहित : अजीत पाठक व यजमान : गणोश प्रसाद व अर्चना देवी. इसके अलावा कई गण्यमान्य लोगों को सदस्य में रखा गया है. विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारियों व पार्षदों को आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा गया है.
श्री चैती दुर्गा पूजा महोत्सव 2015 के कार्यक्रम
26 मार्च : महासप्तमी गुरुवार, प्रात: 9.00 नवपत्रिका प्रवेश, बेदि पूजन, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, महास्नान, पूजन-आरती, पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण.
27 मार्च :महाअष्टमी शुक्रवार, प्रात: 9.00 बजे नित्य पूजन आरती एवं पुष्पांजलि.
28 मार्च :संधि बलि प्रात: 5.07 से 5.11 तक, उपरांत आरती एवं पुष्पांजलि.
28 मार्च :महानवमी, शनिवार, प्रात: 9.00 नित्य पूजन, हवन, आरती, पुष्पांजलि एवं कन्यापूजन.
29 मार्च :महादशमी, रविवार, प्रात: 9.00 बजे नित्य पूजन, अपराजिता पूजन, आरती, पुष्पांजलि एवं विसजर्न
संध्या महाआरती : शाम 7.00 बजे से प्रतिदिन
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति कुसई की ओर से भव्य पूजा का आयोजन
श्री श्री चैती दुर्गा पूजा समिति कुसई की ओर से कुसई कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य पूजा का आयोजन किया गया है. यहां मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यहां पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है.
25 म़ार्च को बेलवरण के बाद पंडाल का पट शाम साढ़े छह बजे मंत्री सीपी सिंह व विधायक नवीन जायसवाल द्वारा खोला जायेगा. 26 को नव पत्रिका प्रवेश के साथ पूजा अर्चना शुरू हो जायेगी. समिति के सचिव अनिल सिन्हा ने कहा कि 26 को पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 27 को खीर व 28 को महाभोग का वितरण होगा. सचिव ने कहा कि महाअष्टमी के दिन शाम सात बजे से महाआरती होगी. जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल होंगे.
कमेटी का गठन
पूजा के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें नवीन जायसवाल को मुख्य संरक्षक, गोपीनाथ सिंह मुंडा, कुंदन सिंह व सूरज भान सिंह को संरक्षक, युगल किशोर सिंह को अध्यक्ष, अनिल सिन्हा को सचिव, अरविंद कुमार को कोषाध्यक्ष व रोहित शारदा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा कई लोगों को कार्यकारिणी सदस्य में रखा गया है.
राधेश्याम विजय बने अध्यक्ष
बैठक में समिति का गठन किया गया है. इसमें राधेश्याम विजय को अध्यक्ष, सुनील सहाय को सचिव, राम लाल विजय को कोषाध्यक्ष. देवदास विजय, राजकुमार नाग, सुरेश विजय, मुकेश विजय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. अनूप विजय, ऋषभ जैन, विमल जैन, राहुल कुमार को संगठन सचिव बनाया गया है वहीं कार्यकारिणी में रवि कुमार, अजय कुमार, रोबिंस विजय, अनूप विजय, उत्कर्ष विजय को रखा गया है.
श्रृंगार समिति शोभायात्रा का स्वागत करेगी
रामनवमी श्रृंगार समिति केंद्रीय शाखा डोरंडा की ओर से रामनवमी में शोभायात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया जायेगा. इसके लिए तुलसी चौक में मंच बनाया जायेगा. समिति के अध्यक्ष राधेश्याम विजय ने कहा है कि श्रृंगार समिति सभी अखाड़ों को समय पर शोभायात्रा निकाले जाने पर सम्मानित करेगी. समिति की ओर से विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पीने का पानी जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार, समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें