28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जटाशंकर चौधरी व मनोज बने आइएएस

दोनों अधिकारियों को गैर प्रशासनिक सेवा से दी गयी प्रोन्नति रांची : कृषि सेवा के अधिकारी जटाशंकर चौधरी व मनोज कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बन गये हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मनोज कुमार जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत रहे हैं. वह विभिन्न कार्य प्रमंडलों में […]

दोनों अधिकारियों को गैर प्रशासनिक सेवा से दी गयी प्रोन्नति
रांची : कृषि सेवा के अधिकारी जटाशंकर चौधरी व मनोज कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बन गये हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मनोज कुमार जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत रहे हैं. वह विभिन्न कार्य प्रमंडलों में भी पदस्थापित रहे हैं. दोनों अफसर को गैर प्रशासनिक सेवा से आइएएस में प्रोन्नति दी गयी है.
आठ प्रखंड में बीडीओ रह चुके हैं श्री चौधरी: श्री चौधरी आठ-आठ प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं. वर्तमान में कृषि विभाग में समिति निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं. पांच जनवरी 1963 को जन्मे श्री चौधरी कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. बीआइटी से एमबीए भी किया है. बीपीएससी के माध्यम से इनका चयन कृषि सेवा के लिए हुआ था. प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में इनकी पोस्टिंग उचाकगांव, राजनगर, बलियापुर, चंदनकियारी, जलडेगा, पत्थरगामा, फुलवरिया, बाघमारा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें