Advertisement
पहले शिलान्यास, अब हो रहा सर्वे
विडंबना : नहीं शुरू हो सका है हरमू नदी के जीर्णोद्धार का काम रांची : हरमू नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार की योजना का मुख्यमंत्री से शिलान्यास तो करा लिया गया, पर इसका काम अब तक शुरू नहीं हो सका है. अभी इसके लिए सर्वेक्षण शुरू किया गया है. संबंधित कंपनी का दावा है कि […]
विडंबना : नहीं शुरू हो सका है हरमू नदी के जीर्णोद्धार का काम
रांची : हरमू नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार की योजना का मुख्यमंत्री से शिलान्यास तो करा लिया गया, पर इसका काम अब तक शुरू नहीं हो सका है. अभी इसके लिए सर्वेक्षण शुरू किया गया है. संबंधित कंपनी का दावा है कि अप्रैल से काम दिखने लगेगा.
हरमू नदी के संरक्षण कार्य के लिए चुनी गयी परामर्शी कंपनी ईगल इंफ्रास्ट्रर के कर्मचारी जिला प्रशासन के साथ मिल कर सर्वे का काम कर रहे हैं. हरमू नदी के रास्ते व उसकेकिनारों पर अतिक्रमण को चिह्न्ति किया जा रहा है. नदी में खुलने वाले सीवरेज का जायजा भी लिया जा रहा है.
सर्वे पूरा करने के बाद परामर्शी द्वारा नगर विकास विभाग को डिजाइन उपलब्ध करायी जायेगी. डिजाइन पर राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद धरातल पर काम आरंभ होगा. इस बारे में पूछे जाने पर संरक्षण व जीर्णोद्धार कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे कार्यपालक अभियंता उमेश मेहता ने बताया कि परामर्शी कंपनी को तेजी से काम करने के निर्देश दिये गये हैं.
अप्रैल से धरातल पर काम दिखायी देने लगेगा. मालूम हो कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरमू नदी के संरक्षण व जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया था. काम पूरा करने के लिए परामर्शी कंपनी को 30 महीने का समय दिया गया है. इसके तहत शहर से गुजरने वाली हरमू नदी के लगभग 11 किमी क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जाना है. नदी के किनारों पर पाथ वे और छोटे पार्को का निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement