Advertisement
बेटे को तैरना आता था डूबने से नहीं हुई है मौत
रहिल की मौत की जांच की मांग, पिता ने कहा रांची/कांके : कांके इलाके में चार दिनों में दो छात्रों द्वारा खुदकुशी कर लेने का मामला संदेह के घेरे में है. पहले हुसीर निवासी मो रमीज का फांसी लगा कर आत्महत्या करना, फिर चार दिन बाद मिल्लत कॉलोनी निवासी छात्र राहिल नवाज सिद्दीकी का शव […]
रहिल की मौत की जांच की मांग, पिता ने कहा
रांची/कांके : कांके इलाके में चार दिनों में दो छात्रों द्वारा खुदकुशी कर लेने का मामला संदेह के घेरे में है. पहले हुसीर निवासी मो रमीज का फांसी लगा कर आत्महत्या करना, फिर चार दिन बाद मिल्लत कॉलोनी निवासी छात्र राहिल नवाज सिद्दीकी का शव कांके डैम से मिलने की घटना को उनके परिजन शक की निगाह से देख रहे हैं.
राहिल डीएवी निरजा सहाय स्कूल का छात्र था. राहिल के पिता शहनवाज सिद्दीकी ने अपने बेटे की मौत के मामले को सुनियोजित हत्या करार दिया है. इसे लेकर उन्होंने सोमवार को रांची के एसएसपी समेत ग्रामीण एसपी, सीआइडी आइजी, डीआइजी सहित कई अधिकारियों को आवदेन दिया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने आवेदन में लिखा है उनके बेटे की मौत डूबने से नहीं हो सकती है, क्योंकि उसे तैरना आता था. उसके शव पर जख्म के निशान थे. पेट भी फुला नहीं था, कपड़े खुले थे और उसका मोबाइल भी मौके से बरामद नहीं हुआ है. इन बिंदुओं को लेकर राहिल के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की घटना कहा है.
घटना से चार दिन पहले दोस्त ने की थी आत्महत्या
राहिल की मौत से चार दिन पहले उसके घनिष्ठ मित्र हुसीर निवासी मो रमीज ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि इस मामले को उसके परिजनों ने पुलिस की मदद से पूरी तरह दबा दिया है. उसका पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ और न ही कांके पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज की. शहनवाज सिद्दीकी ने इस तथ्य को भी सामने रखते हुए घटना में किसी साजिश की आशंका जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement