Advertisement
डायवर्सन से टकरायी थी घनश्याम की कार
रांची : किशोरगंज रोड निवासी जेवर व्यवसायी घनश्याम प्रसाद के परिवार के पांच सदस्यों की मौत की खबर मिलते ही सोमवार को पूरे मुहल्ले में मातम का माहौल रहा. सभी लोग परिवार के तीन बड़े व दो मासूम की मौत से स्तब्ध हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का आना शुरू हो गया […]
रांची : किशोरगंज रोड निवासी जेवर व्यवसायी घनश्याम प्रसाद के परिवार के पांच सदस्यों की मौत की खबर मिलते ही सोमवार को पूरे मुहल्ले में मातम का माहौल रहा. सभी लोग परिवार के तीन बड़े व दो मासूम की मौत से स्तब्ध हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का आना शुरू हो गया था.
गौरतलब है कि रविवार को वीरगंज के आगे मकबानापुरी के दुई घाटी में मां अलंकार ज्वेलर्स के संचालक घनश्याम प्रसाद (60वर्ष), पत्नी देवयंती देवी (54 वर्ष), साला संतोष कुमार (32वर्ष), पोता पीयूष वर्मन (सात वर्ष) व संतोष की पुत्री रिया कुमारी (छह वर्ष) की मौत हो गयी थी.
घनश्याम प्रसाद के साले शिव शंकर प्रसाद के अनुसार रविवार को घाटी में डायवर्सन से कार टकराने के बाद बांयी ओर का गेट खुल गया. इससे देवयंती देवी व पीयूष वर्मन गिर गये. उसके बाद कार खायी में 200 मीटर नीचे गिर गयी, जिससे यह हादसा हुआ. कार संतोष सोनी चला रहे थे. शिवशंकर के अनुसार घायल ऋषि वर्मन व आर्यन वर्मन का इलाज नेपाल में चल रहा है.
परिजनों के पहुंचने के बाद हुआ पोस्टमार्टम
हादसे के बाद घनश्याम प्रसाद के पुत्र रूपेश वर्मन, रवि कुमार सिंकू व उनके पांच दोस्त सोमवार को दिन के 3.30 बजे नेपाल पहुंचे. उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. सोना चांदी व्यवसायी समिति के पूर्व सचिव गोपाल सोनी के अनुसार संभवत: मंगलवार को परिवार के सभी सदस्यों के शवों को लाये जाने की संभावना है.
मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
इस हादसे की सूचना के बाद शहर के सभी जेवर व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. सभी ने मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. इधर, सोना चांदी व्यवसायी समिति ने अपर बाजार में बैठक की. इधर, सोना-चांदी व्यवसायी समिति के कार्यवाहक सचिव केशव लाल की अध्यक्षता में अपर बाजार में बैठक हुई. बैठक में व्यवसायी के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उस दिन प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गयी. बैठक में गोपाल सोनी, शारदा प्रसाद, उमेश प्रसाद, शंभु प्रसाद, संजय सोनी, राजकुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement