24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल महोत्सव : मांदर की थाप पर थिरके सीएम व शिक्षा मंत्री कहा, क्षेत्रीय भाषाओं के लिए शोध संस्थान की होगी स्थापना

रांची : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाषा व संस्कृति के संरक्षण के लिए सरकार कृत संकल्प है. भाषा व संस्कृति हमें जोड़ने का काम करती है. भाषा और संस्कृति को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. क्षेत्रीय भाषाओं में शोध के लिए शोध संस्थान की स्थापना की जायेगी ताकि, यहां […]

रांची : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाषा व संस्कृति के संरक्षण के लिए सरकार कृत संकल्प है. भाषा व संस्कृति हमें जोड़ने का काम करती है. भाषा और संस्कृति को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. क्षेत्रीय भाषाओं में शोध के लिए शोध संस्थान की स्थापना की जायेगी ताकि, यहां पढ़ रहे हैं विद्यार्थी इन भाषाओं पर शोध कर सके. मुख्यमंत्री सोमवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में आयोजित सरहुल पर्व में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने माना कि राज्य में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. आज भी गांव में आदिवासी महिलाएं अशिक्षित हैं. पांचवीं क्लास के बाद बच्चियां पढ़ाई छोड़ रही हैं. इस सत्र के बाद गांव-गांव में जाकर ऐसी बच्चियों को खोज कर उन्हें स्कूल लाया जायेगा. इस कार्य में उन्होंने विद्यार्थियों से भी सहयोग मांगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकार की बात जरूर करें, लेकिन कर्तव्य भी करें. हम सूचना आधारित युग में जी रहे हैं. आज डिग्री की नहीं हुनर का महत्व है. अगले वित्तीय वर्ष में सातवीं कक्षा से ही बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम किया जायेगा. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि रांची विवि का नाम राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाना है. यह काम सरकार के बल पर नहीं बल्कि विद्यार्थियों के बल पर होगा. उन्होंने कहा कि सरहुल किसी वर्ग संप्रदाय का नहीं बल्कि पूरे झारखंडवासियों का पर्व है.
हमारी संस्कृति हमें एक परिवार की तरह जोड़ती है. मौके पर रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में व्याप्त समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में नौ भाषाओं की पढ़ाई होती है लेकिन यहां केवल चार शिक्षक हैं. वहीं दूसरी ओर खुशी की बात भी है कि नेट की परीक्षा में इस विभाग से ज्यादा विद्यार्थी सफल होते हैं.
मांदर की थाप पर थिरके सीएम व शिक्षा मंत्री
कार्यक्रम के बाद सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव समेत सारे शिक्षक व विद्यार्थी मांदर की थाप पर नृत्य किये. इससे पूर्व डॉ गिरिधारी राम गोंझू ने सरहूल पूजा मंत्र पढ़ा. मौके पर कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपी सिंह, डॉ अंजनी श्रीवास्तव, डॉ करमा उरांव, डॉ यूसी मेहता, डॉ बीपी केसरी, डॉ गिरिधारी राम गोंझू, डॉ कमल बोस, डॉ उमेश नंद तिवारी, डॉ हरि उरांव, प्रो अशोक सिंह, डॉ सुशील अंकन, जापान से आये डॉ तोशिकी ओसादा, डॉ एचएन सिंह, डॉ केसी टुडू समेत काफी संख्या बुद्धिजीवी व विद्यार्थी मौजूद थे.
शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने वालों पर प्राथमिकी
मुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान में शिक्षण का माहौल बना रहे ऐसा प्रयास होना चाहिए. माहौल बिगाड़ने का प्रयास करनेवालों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करें. राज्य को संवारने व सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए.
घूस लेने वालों की सूचना दें: मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में एक आइटी सेल भी काम कर रहा है. यह आम लोगों के लिए ही है अगर आपके गांव में बीडीओ, सीओ, कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं आते हों या किसी काम के लिए कोई घूस मांग रहे हों तो इसकी सूचना तत्काल आइटी सेल को दें, कार्रवाई होगी.
भाषायी शिक्षकों की कमी खत्म होगी: शिक्षा मंत्री
मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि भाषायी शिक्षकों की कमी जल्द खत्म होगी. पुस्तकालय भी दुरुस्त होगा. विभाग में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय व कॉमन रूम भी होंगे. हर कमियों को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कुलपति से कहा है कि विभाग की कमियों के बारे में बतायें. ताकि भय मुक्त वातावरण में विद्यार्थी शिक्षण ग्रहण करें.
संस्कृति बचाकर रखने की जरूरत: नवीन: हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड केवल संसाधन से ही धनी नहीं बल्कि संस्कृति से भी धनी है. संस्कृति व भाषा की रक्षा के लिए सरकार का सहयोग रहेगा. अपनी भाषा व संस्कृति को बचाकर रखने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें