Advertisement
फव्वारे में नहाने गये दो बच्चे करंट से मरे
रांची: दीपाटोली आर्मी कैंट परिसर स्थित फव्वारे में नहाने गये दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना रविवार दिन के करीब 12 बजे की है. मृतकों में साहिल अंसारी (नौ) और शहबाज (12) शामिल हैं. साहिल खिजूर टोली और शहबाज गुदड़ी चौक के समीप का रहनेवाला था. पुलिस ने दोनों शवों को […]
रांची: दीपाटोली आर्मी कैंट परिसर स्थित फव्वारे में नहाने गये दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना रविवार दिन के करीब 12 बजे की है. मृतकों में साहिल अंसारी (नौ) और शहबाज (12) शामिल हैं. साहिल खिजूर टोली और शहबाज गुदड़ी चौक के समीप का रहनेवाला था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
पैर फिसलने पर तार से सटा बच्चा : पुलिस के अनुसार, साहिल, शहबाज के साथ एक और छात्र सैनिक कॉलोनी पहुंचे थे. इनमें से एक का ननिहाल सैनिक कॉलोनी में है. बताया जाता है कि तीनों बाद में आर्मी कैंट परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क के समीप पहुंचे. वहां दो छात्र फव्वारे में नहाने लगे. बताया जाता है कि फव्वारे में काई जमी थी. इससे एक छात्र का पैर फिसल गया. फव्वारा बिजली से चलती है. फिसलने के दौरान छात्र का हाथ बिजली के तार से सट गया. इसके बाद पानी में करंट फैल गया. इससे दोनों की मौत हो गयी.
पुलिस कर रही जांच : पुलिस के अनुसार, घटना के बाद एक छात्र वहां से भाग गया. जब तक मामले की जानकारी आर्मी के जवानों को होती और बिजली काटी जाती, दोनों की मौत हो गयी थी. परिजनों का आरोप है कि इतनी सुरक्षा के बीच दोनों बच्चे फव्वारे तक कैसे पहुंचे. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. पुलिस घटना के दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement