रांची: श्री महावीर मंडल रांची की आमसभा रविवार को केंद्रीय कार्यालय महावीर चौक में हुई. बैठक में वर्ष 2014-15 के आय-व्यय का ब्योरा पेश किया गया. तत्पश्चात पुरानी कमेटी को भंग कर कैलाश यादव की अध्यक्षता एवं हीरालाल साहू, गंगा प्रसाद यादव, मनोज खन्ना, विजय यादव, राजीव यादव, विंदुल वर्मा, उपेंद्र कुमार की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया.
नयी कमेटी में सभी सदस्यों ने जय सिंह यादव को अध्यक्ष, सतीश यादव को मंत्री चुना. उपाध्यक्ष लंकेश सिंह व संजय सहाय, सह मंत्री ननकु तिर्की, विजय साहू व रमेश गोप, कोषाध्यक्ष जगदीश वर्मा, अंकेक्षक प्रेम सिंह, कार्यालय मंत्री अनिल यादव व किशोर शर्मा, विधि व्यवस्था एवं वाहन प्रचार रामधन बर्मन एवं उपेंद्र कुमार रजक, प्रचार मंत्री लखपति साव व चंद्रशेखर भगत को चुना गया. अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री यादव ने कहा कि 23 मार्च को कार्यालय का उदघाटन एवं सदस्यता अभियान चलाया जायेगा.
साथ ही इस वर्ष भी रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. आमसभा में सागर वर्मा, राजा सेन गुप्ता, सुनील यादव, राजन वर्मा, अभिषेक यादव, दीपक मिश्र, विंदु वर्मा, नरेश ठाकुर, सपन बोस, राजेंद्र राम, अमर सिंह यादव, छत्रपति महतो, गुलशन मंडल आदि उपस्थित थे.