Advertisement
रंगारंग कार्यक्रम के साथ ट्रेड फेयर का समापन
रांची: मोरहाबादी मैदान में 13 मार्च से चल रहे ट्रेड फेयर 2015 का रविवार को समापन हो गया. समापन के दिन काफी संख्या में शहरवासी मेला का भ्रमण करने मोरहाबादी मैदान पहुंचे. मेला स्थल में लगाये गये 200 से अधिक स्टॉलों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. मेला के समापन को यादगार बनाने के लिए […]
रांची: मोरहाबादी मैदान में 13 मार्च से चल रहे ट्रेड फेयर 2015 का रविवार को समापन हो गया. समापन के दिन काफी संख्या में शहरवासी मेला का भ्रमण करने मोरहाबादी मैदान पहुंचे. मेला स्थल में लगाये गये 200 से अधिक स्टॉलों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. मेला के समापन को यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. वहीं जमशेदपुर से आये संजीवा इवेंट द्वारा किशोर कुमार, हनी सिंह के हिट गाने गाये गये. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया.
राजस्थानी व्यंजन का लुत्फ उठाया
मेला स्थल में घूमने आये लोगों के आकर्षण का केंद्र आपनो राजस्थान स्टॉल था. स्टॉल में आनेवाले लोग यहां राजस्थानी व्यंजन जोधपुरी दही बड़ा, जोधपुरी मिरची बड़ा, मारवाड़ी कुल्फी व राजस्थानी थाली लेकर खाने का लुत्फ उठा रहे थे. इसके अलावा मेला स्थल में बिक रहे बच्चों के खिलौने व काटरून मुखौटों की भी खरीदारी हुई. मेला का अंतिम दिन होने के कारण हर स्टॉल में लोगों को खरीदारी पर छूट दी जा रही थी.
जूते-चप्पल की खरीदारी
मेला स्थल में आनेवाले लोगों ने कुरता-पायजामा, जूते चप्पल की खरीदारी की. यहां पंजाबी जूती 400 से लेकर 2000 रुपये व पाकिस्तानी सूट एक हजार रुपये से लेकर 5000 रुपये में बिका. जूते चप्पलों व कपड़ों में भी लोगों को डिस्काउंट दिया गया.
वसूली से परेशान हुए लोग
मेला स्थल में आनेवाले लोगों से पार्किग ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली की गयी. पार्किग स्थल के अलावा मोरहाबादी के मुख्य सड़क में खड़े वाहनों से भी इस दौरान पार्किग के ठेकेदार पैसे की वसूली कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement