गढ़वा. गढ़वा पुलिस ने रंका थाना क्षेत्र के परसुखांड़ जंगल से पूर्व माओवादी बालमुकुंद यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा एसडीपीओ श्रीराम समद ने बताया कि माओवादी के पास से एक पिस्तौल व दो गोली बरामद किया गया है. वह रंका थाना के नगाड़ी गांव के अंबाटांड़ का रहनेवाला है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी. एसडीपीओ ने बताया कि बालमुकुंद वर्ष 2010 से संगठन छोड़ दिया था.
इधर करीब छह महीने से एक नया गिरोह बना कर ग्रामीणों के साथ मारपीट करता था. साथ ही धमकी भी देता था. वह विशेष रूप से रंका थाना के रनपुरा व दुधवल इकाले में सक्रिय था. गिरफ्तार उग्रवादी पर वर्ष 2009 में माओवादी दस्ता के साथ मिल कर धुरकी थाना पर हमला करने, करी गांव में पुलिस दल पर हमला करने सहित कई मामले दर्ज हैं.