17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहिया की प्रोत्साहन राशि बढ़ी

रांची: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत सहियाओं के लिए कई नयी प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गयी है. वहीं पहले से दी जा रही कुछ प्रोत्साहन राशि में वृद्धि भी की गयी है. अब महिला बंध्याकरण, कालाजार, फाइलेरिया व जापानीज इनसेफलाइटिस के मरीज की पहचान तथा उसे अस्पताल रेफर करने पर प्रोत्साहन राशि […]

रांची: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत सहियाओं के लिए कई नयी प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गयी है. वहीं पहले से दी जा रही कुछ प्रोत्साहन राशि में वृद्धि भी की गयी है. अब महिला बंध्याकरण, कालाजार, फाइलेरिया व जापानीज इनसेफलाइटिस के मरीज की पहचान तथा उसे अस्पताल रेफर करने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
स्वास्थ्य संबंधी सामुदायिक बैठक करने के लिए भी प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गयी है. वहीं कुष्ठ रोग के इलाज के लिए सौ रुपये के बजाय अब 250 रुपये मिलेंगे. टीबी की दवा खिलाने पर पहले 250 रुपये मिलते थे, अब इसके लिए अलग-अलग अवधि के लिए 1000 रुपये (छह-सात माह) व 1500 रुपये (आठ-नौ माह) मिलेंगे.
किस काम के लिए कितना
पल्स पोलियो : 150 रुपये
कम वजन शिशु को कुपोषण उपचार केंद्र लाने के लिए : 50 रु
प्रसव के 40 घंटे के अंदर महिला को पीपी आइयूसीडी लगाने के लिए : 150 रु
महिला बंध्याकरण (पीपीएस) के लिए : 300 रु
कालाजार बीमारी का पता लगाने के लिए : 90 रु
कालाजार रोगी को रेफर करने के लिए : 300 रु
फाइलेरिया ग्रस्त मरीजों की पहचान पर : 200 रु
जापानीज इनसेफलाइटिस मरीज की पहचान : 300 रु
स्वास्थ्य संबंधी सामुदायिक बैठक करने पर : 150-200 रु
परिवार-गर्भवती की सूची बनाने, जन्म-मृत्यु पंजीयन कराने : 100-100 रु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें