रांची: हाइकोर्ट में मंगलवार को तपोवन मंदिर, निवारणपुर में हरमू नदी पर पुल बनाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद रांची नगर निगम को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने स्वयं पक्ष रखते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर ही नगर निगम ने मरम्मत कराया था.
इसके बावजूद पुल की स्थिति जजर्र है. उन्होंने पुल के लिए स्वयं के खर्च पर डीपीआर तैयार कराया है, जिसे पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने अदालत में प्रस्तुत किया था. इसके निर्माण पर लगभग 58 लाख रुपये का खर्च आयेगा.