Advertisement
फंदे से लटका मिला महिला का शव
रांची : सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी स्थित एक घर में शुक्रवार की सुबह पूजा गुप्ता नामक एक महिला का शव फंदे से झूलता पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता हजारीबाग निवासी भुवनेश्वर साव के बयान […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी स्थित एक घर में शुक्रवार की सुबह पूजा गुप्ता नामक एक महिला का शव फंदे से झूलता पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता हजारीबाग निवासी भुवनेश्वर साव के बयान पर दहेज की खातिर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हत्या का आरोप पूजा के पति गणोश साव समेत ससुराल के सदस्यों पर लगाया गया है. इधर, पूजा के ससुराल वालों ने आत्महत्या की बात कही है. इधर, सूचना मिलते ही उसके पिता भुवनेश्वर साव सदर थाना पहुंचे. पुलिस को उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसकी सूचना उनकी बेटी में उन्हें पहले दी थी. पुलिस ने पूजा के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement