ओरमांझी : ओरमांझी प्रखंड के पिस्का गांव में गुरुवार की अहले सुबह लकड़बग्घा के हमले में लीला देवी नामक एक महिला की जान चली गयी. वह पिस्का गांव निवासी बांडो बेदिया की पत्नी थी. सूचना पाकर वनपाल गायत्री देवी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
उन्होंने मृतका के परिजन को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी. घटना सुबह करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि लीला देवी सुबह शौच के लिए घर से निकली थी. कुछ ही दूर गयी कि एक लकड़बग्घा ने उन पर हमला कर दिया. लकड़बग्घा ने महिला की जांघ सहित अन्य हिस्सों को नोंच दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मामले की सूचना इचादाग मुखिया रीना देवी ने ओरमांझी थाना व वन विभाग को दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लीला देवी की पुत्री सीमा व पुत्र अजय बेदिया व जयकाल बेदिया का रो रोकर बुरा हाल है.