Advertisement
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का रिजल्ट जारी
रांची : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (प्रारंभिक) का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने रिजल्ट जारी किया. झारखंड में कुल 79 सीट है. प्रारंभिक परीक्षा में 88 विद्यार्थी सफल हुए है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक के वेबसाइट 666 पर देख सकते हैं. सफल विद्यार्थियों में 28 सामान्य, आठ […]
रांची : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (प्रारंभिक) का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने रिजल्ट जारी किया. झारखंड में कुल 79 सीट है. प्रारंभिक परीक्षा में 88 विद्यार्थी सफल हुए है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक के वेबसाइट 666 पर देख सकते हैं.
सफल विद्यार्थियों में 28 सामान्य, आठ अनुसूचित जाति, 21 अनुसूचित जनजाति व दो नि:शक्त अभ्यर्थी शामिल हैं. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान, सचिव मोहन चंद मुकिम, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा व सहायक सचिव यूएन मिंज उपस्थित थे.
रांची से 22 का चयन
रांची में 22 छात्र सफल हुए. चयनित विद्यार्थियों में त्याशा मित्र, उर्वशी धर, मयंक कुमार, शुभम साहा (डीएवी धुर्वा), अनिरूद्ध अनिल ओझा, अनिमेश सिंह चौहान, निशांस सिंह चौहान, आयुष कुमार (सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल), अभ्युदय पांडेय, कुमार शिवम, अभिजीत कुमार सिंह, उत्कर्ष कुमार, आयुष आनंद, मयंक कुमार (जेवीएम श्यामली), प्रतिमेश सिंह (केराली स्कूल), अमितांशु, साइ सौम्या दर्शन (डीएवी गांधीनगर), अभिजीत सौरभ (संत थॉमस), स्नेहन (डीएवी बरियातू), शिवेश सिन्हा (टेंडर हर्ट स्कूल), शैहजा तबरेज (लोरेटो स्कूल) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement