Advertisement
झरिया : ऑटो से छात्र को फेंका मौत, छेड़खानी का किया था विरोध, आरोपी की पिटाई
झरिया : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित ऐना कोठी के समीप छेड़खानी का विरोध करने पर लोदना निवासी पवन कुमार यादव ने ऑटो में बैठी छात्र नित्य प्रभा (18) को धक्का दे दिया. इससे घायल प्रभा की इलाज के दौरान धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिग होम में मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. स्थानीय लोगों ने […]
झरिया : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित ऐना कोठी के समीप छेड़खानी का विरोध करने पर लोदना निवासी पवन कुमार यादव ने ऑटो में बैठी छात्र नित्य प्रभा (18) को धक्का दे दिया. इससे घायल प्रभा की इलाज के दौरान धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिग होम में मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद आरोपी पवन की जम कर पिटाई कर दी. इससे वह घायल हो गया. प्रभा के पिता शिव पूजन राम ने झरिया थाने में मामला दर्जकराया है.
इसमें कहा गया है कि नित्य प्रभा एसएसएलएनटी कॉलेज में बीएससी पार्ट वन में पढ़ती थी. सुबह 9.30 बजे वह कॉलेज के लिए घर से निकली थी. कॉलेज खत्म होने के बाद ऑटो से भौंरा स्थित अपने घर लौट रही थी. ऑटो में उसकी बगल की सीट पर लोदना निवासी पवन कुमार यादव (पिता बच्चू यादव) बैठा था. पवन ने ऑटो में ही उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
विरोध करने पर उसे ऑटो से धक्का दे दिया. घटना में प्रभा घायल हो गयी. लोगों ने उसे झरिया स्थित नर्सिग होम में भरती कराया. वहां से उसे धनबाद भेजा गया. पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद परिजन पुलिस के साथ नर्सिग होम पहुंचे. बाद में शव और आरोपी युवक को लेकर परिजन वापस भौंरा लौटे. पर भौंरा पुलिस ने झरिया क्षेत्र का मामला बता कर झरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा.
आरोपी को छुड़ाने की कोशिश
पाटलिपुत्र नर्सिग होम में मौत के बाद प्रभा के शव को एंबुलेंस से भौंरा लाया गया. इस दौरान आरोपी युवक पवन को भी एंबुलेंस में रखा गया था. लोदना मोड़ के समीप कुछ लोगों ने एंबुलेंस को रोक कर पवन को छुड़ाने का प्रयास किया. पर मृतका के पिता की ओर से घटना की जानकारी दिये जाने के बाद लोग रास्ते से हट गये. शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को धनबाद भेजा जायेगा.
मृतका की बड़ी बहन ने लगायी थी फांसी
मृतका नित्य प्रभा की एक और बड़ी बहन ने झरिया महिला कॉलेज में 2010 में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. मृतका घर में सबसे छोटी थी.
क्या कहा आरोपी युवक ने
पवन कुमार यादव ने बताया कि छात्र के साथ मैं धनबाद से घूम कर घर आ रहा था. इसी दौरान वह ऐना कोठी के समीप ऑटो से पता नहीं कैसे कूद गयी. मेरा कोई दोष नहीं है. वहीं पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक बरगला रहा है.
बड़ी बहन को दी घटना की जानकारी
पिता शिव पूजन राम ने बताया कि प्रभा नर्सिग होम में होश में थी. धनबाद में कोचिंग क्लास करने गयी उसकी बड़ी बहन को सूचना मिली. वह भी अस्पताल पहुंची. प्रभा ने अपनी बड़ी बहन को बताया था कि कॉलेज से लौटने के क्रम में युवक ने ऑटो में छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर ऑटो से धक्का दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement