Advertisement
डीसी व डीडीसी से रंगदारी मांगनेवाला भेजा गया जेल
रांची : गन्नाथपुर पुलिस ने डीसी और डीडीसी से फोन पर धमकी देकर रुपये मांगने के आरोपी सुबोध कुमार को चतरा के प्रतापपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ गत 14 मार्च को गुमला के डीडीसी अंजनी कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार अंजनी कुमार गत दो मार्च को बिरसा […]
रांची : गन्नाथपुर पुलिस ने डीसी और डीडीसी से फोन पर धमकी देकर रुपये मांगने के आरोपी सुबोध कुमार को चतरा के प्रतापपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ गत 14 मार्च को गुमला के डीडीसी अंजनी कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी के अनुसार अंजनी कुमार गत दो मार्च को बिरसा चौक के समीप थे, उसी समय उनसे फोन पर राशि मांगी गयी. नहीं देने पर धमकी दी गयी. डीसी के अनुसार इससे पूर्व गत 28 फरवरी को भी कॉल आया था. उन्होंने 14 मार्च को इसकी लिखित जानकारी पुलिस को दी थी. इस मामले में एसएसपी प्रभात कुमार ने जांच करायी. बाद में उक्त मोबाइल नंबर का डिटेल रिकॉर्ड निकला गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि वह तीन डीसी और कुछ अन्य डीडीसी को भी फोन कर धमकी दे चुका है.
बिहार जाकर सीखा था तरीका
रांची : चतरा पुलिस के अनुसार सुबोध का मामा बिहार के एक नेता का करीबी है. वह कभी-कभी बिहार जाता था. वहां वह देखता था कि नेता कैसे अफसरों को फोन कर उनसे रुपये की मांग करते हैं. इस सीख के बाद सुबोध ने डीसी और डीडीसी से फोन कर उनसे रुपये की मांग की. पुलिस के अनुसार सुबोध बिहार के एक अफसर को रुपये के लिए फोन कर चुका है.
मुङो सिर्फ गुमला डीडीसी से रंगदारी मांगे जाने की सूचना मिली है. अन्य लोगों से भी रुपये मांगे जाने की बात आयी है. सुबोध को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement