Advertisement
शोभायात्रा पर पहली बार हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
रांची : केंद्रीय सरना समिति के एक प्रतिनिधि ने सीएम रघुवार दास से मिल कर उन्हें सरहुल पूजा व शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया. इसमें गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव व मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर भी शामिल थीं. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की व महासचिव सत्यनारायण लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति के एक प्रतिनिधि ने सीएम रघुवार दास से मिल कर उन्हें सरहुल पूजा व शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया. इसमें गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव व मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर भी शामिल थीं. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की व महासचिव सत्यनारायण लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार किया है.
उन्होंने बताया कि सीएम ने कहा है कि इस बार सरहुल शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करायी जायेगी. उन्होंने समिति से नशापान के खिलाफ मुहिम चलाने का सुझाव दिया, ताकि आदिवासी समाज शिक्षित होकर आगे बढ़ सके. रिम्स मामले में पढ़ायी का माहौल बनाने में भी सहयोग देने को कहा.
प्रतिनिधिमंडल में भगत उरांव, हेमंत कुजूर, आकाश उरांव, मुन्ना टोप्पो, सुनील फकीरा कच्छप, कृष्णकांत टोप्पो, रूपचंद केवट, बबलू मुंडा, सुधीर उरांव, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो व उषा बांडो शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement