Advertisement
मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास एक-दो माह में : चंद्रवंशी
स्वास्थ्य विभाग का 29.19 करोड़ की अनुदान मांग पारित रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एक-दो माह में तीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का शिलान्यास कराने की घोषणा की है. स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग पर सरकार का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं. इसका […]
स्वास्थ्य विभाग का 29.19 करोड़ की अनुदान मांग पारित
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एक-दो माह में तीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का शिलान्यास कराने की घोषणा की है. स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग पर सरकार का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं. इसका डीपीआर बना लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 29 करोड़ 19 लाख 47 हजार रुपये के अनुदान की मांग की थी.
प्रदीप यादव ने इसका कटौती प्रस्ताव लाया. सरकार के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ. बाद में ध्वनिमत से अनुदान मांग को पारित कराया गया. सोमवार को सदन में ऊर्जा, नागर विमानन, निबंधन व परिवहन विभाग की अनुदान मांग पर भी चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि 2010 की तुलना में मलेरिया पीड़ितों की संख्या में कमी आयी है. सरकार झोला छाप चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने पर विचार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement