Advertisement
लोकसभा में रवींद्र राय ने उठाया एम्स का मामला
रांची : कोडरमा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर भाषण दिया. उन्होंने झारखंड में एम्स अस्पताल बनाने की मांग की. कहा गया कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है. गरीब, आदिवासी खदानों के प्रदूषण से पीड़ित रहते हैं. उन्होंने कोयला एवं खान खनिज विधेयक को पारित करने, […]
रांची : कोडरमा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर भाषण दिया. उन्होंने झारखंड में एम्स अस्पताल बनाने की मांग की. कहा गया कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है. गरीब, आदिवासी खदानों के प्रदूषण से पीड़ित रहते हैं.
उन्होंने कोयला एवं खान खनिज विधेयक को पारित करने, कोडरमा में रक्षा विभाग या विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट की स्थापना करने के साथ साथ कृषि के लिए अलग बजट की मांग की. साथ ही श्री राय ने दामोदर को प्रदूषण मुक्त कर सफाई करने की मांग की. बताया कि दामोदर नदी झारखंड की जीवन रेखा है. यह प्रदूषित और छिछली होती जा रही है. इसके अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है. उन्होंने भारत सरकार से दामोदर नदी के जीर्णोद्धार के लिए बजट में प्रावधान करने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement