झंडी दिखा कर कई प्रखंडों में स्वच्छता रथ रवाना किये गये
मांडऱ : स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत पंचायत व गांव स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने के लिए मंगलवार को मांडर प्रखंड मुख्यालय से स्वच्छता रथ रवाना किया गया़ बीडीओ गोपी उरांव व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शमशाद आलम व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता रथ को झंडी दिखा कर पंचायत की ओर रवाना किया़ इससे पहले स्वच्छता जागरूकता सप्ताह को लेकर किसान भवन में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया़
कार्यशाला में बीडीओ श्री उरांव व सहायक अभियंता श्री आलम ने स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत पंचायत एवं गांव स्तर पर स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित कार्यक्रम और स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार, आवासीय परिसर, सरकारी भवन, चापानल व कुओं के आसपास की सफाई, कचरा प्रबंधन तथा शौचालय निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करने में सरकारी कर्मियों एवं अन्य की भूमिका पर प्रकाश डाला. कहा : सभी की भागीदारी से ही स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा हो सकता है़ मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुधीर कुमार, कनीय अभियंता निरंकार प्रसाद, प्रेमचंद एक्का, बीगल उरांव, सुकरा उरांव, चेगड़ें उरांव, रामबालक ठाकुर, सुशीला उरांव व विकास भारती के दिलीप कुमार, पवन पांडेय, राजेश व सोमरा आदि मौजूद थे.
रातू. ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत रातू में कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख सीमा देवी ने किया. इसमें स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसके बाद स्वच्छ भारत अभियान रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया गया़ मौके पर बीडीओ देव दास दता, जिप सदस्य अकलिमा खातून, मुखिया राजेंद्र खलखो, सुमित्र उराइन, व्यास देवी, आरती देवी सहित जल सहिया, कनीय अभियंता व बीपीओ शामिल थ़े
बेड़ो . प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्वच्छ भारत मिशन व पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी. इसके बाद स्वच्छता रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया गया. मौके पर बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सहायक अभियंता कपिलेश्वर पासवान, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा, मुखिया राकेश भगत, आशुतोष कुमार, सरिता कुजूर व धनंजय कुमार राय मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. मौके पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अभियान से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ विजय केरकेट्टा, जिला समन्वयक डॉ विपुल सुमन, आशुतोष कुमार, चूड़ामणि महतो व प्रभावती तिवारी ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दशा मुंडा ने की. संचालन निशिकांत ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन उपप्रमुख पूनम देवी ने किया. जनप्रतिनिधि व कई पदाधिकारी मौजूद थे.
कांके. जिला जल एवं स्वास्थ्य मिशन प्रकल्प के तत्वावधान में स्वच्छता सप्ताह के तहत मंगलवार को प्रखंड परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि व साक्षरता कर्मी शामिल हुए. उन्हें जल संचय करने के उपाय, पानी की बरबादी रोकने व वर्षा जल का संचय करने आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर एसडीओ (पीएचडी ) राहुल श्रीवास्तव, मनीरुद्दीन अंसारी, शंभु केसरी, प्रो पंचम, मुखिया अभिषेक राज हेरेंज, खेमचंद्र पाहन, सोना कुमार सिंह व उज्ज्वल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.