28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्वास के बाद हटायी जायेंगी बस्तियां : मेयर

महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी रांची : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि एचइसी आवासीय परिसर में रहनेवाले लोग को डरने की जरूरत नहीं है. जब तक लोगों का पुनर्वास नहीं हो जाता, उन्हें हटाया नहीं जायेगा. उक्त बातें उन्होंने रविवार को संयुक्त महिला समिति द्वारा मौसी बाड़ी (जगन्नाथपुर) में आयोजित महिला सम्मेलन में […]

महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि एचइसी आवासीय परिसर में रहनेवाले लोग को डरने की जरूरत नहीं है. जब तक लोगों का पुनर्वास नहीं हो जाता, उन्हें हटाया नहीं जायेगा. उक्त बातें उन्होंने रविवार को संयुक्त महिला समिति द्वारा मौसी बाड़ी (जगन्नाथपुर) में आयोजित महिला सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी. आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं.
महिलाएं घर के अलावा ऑफिस भी संभाल रही हैं. महिलाएं जुल्म का विरोध करें. नगर निगम से महिलाओं को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा साथ ही लोन दिलाने की व्यवस्था की जायेगी. जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सकें. उन्होंने महिलाओं से कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. अपने बच्चों को शिक्षित करें. राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडे ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकार के लिए एकजुट हों.
महिला सशक्त होंगी तो समाज आगे बढ़ेगा. बस्ती बचाओ समिति की केया डे ने कहा कि महिलाएं आज अपने अधिकार के लिए आगे आ रही हैं. लेकिन इसका प्रतिशत बहुत कम है. ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. महिला सशक्त होंगी तो समाज मजबूत होगा. कार्यक्रम में रोजालिया तिर्की, अनिता गाड़ी आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें