27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डर पर 15 लाख की धोखाधड़ी का केस

रांची : सदर थाने में रविवार को बिल्डर फूलचंद साहू के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक शैलेश कुमार ने थाने में लिखित शिकायत की थी. शिक्षक के अनुसार बिल्डर ने ढेलाटोली में फ्लैट […]

रांची : सदर थाने में रविवार को बिल्डर फूलचंद साहू के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक शैलेश कुमार ने थाने में लिखित शिकायत की थी.
शिक्षक के अनुसार बिल्डर ने ढेलाटोली में फ्लैट देने का एग्रीमेंट वर्ष 2011 में किया था.
एग्रीमेंट के बाद फ्लैट भी दिया, लेकिन वर्ष 2013 में फ्लैट का ताला तोड़ कर बिल्डर ने सामान की चोरी कर ली. थाना प्रभारी सरयू आनंद के अनुसार पुलिस ने जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, फूलचंद साहू का कहना है कि उसने शैलेश को 21 लाख में फ्लैट बेचने की बात कही थी, लेकिन शैलेश ने सिर्फ 15 लाख रुपये का ही भुगतान किया था. चोरी का आरोप गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें