Advertisement
पेंशन लेने के लिए दो वर्षो से चक्कर लगा रही हैं 30 नर्स
रांची : रिम्स सहित स्वास्थ्य विभाग में 30-35 वर्षो तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त 30 स्टाफ नर्स 2012 से पेंशन के लिए दौड़ रही हैं, लेकिन उनकी सुननेवाला कोई नहीं है. एक सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स ने बताया कि वे कई बार रिम्स सहित स्वास्थ्य विभाग का चक्कर लगा चुकी हैं. विभाग का कहना है […]
रांची : रिम्स सहित स्वास्थ्य विभाग में 30-35 वर्षो तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त 30 स्टाफ नर्स 2012 से पेंशन के लिए दौड़ रही हैं, लेकिन उनकी सुननेवाला कोई नहीं है.
एक सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स ने बताया कि वे कई बार रिम्स सहित स्वास्थ्य विभाग का चक्कर लगा चुकी हैं. विभाग का कहना है कि रिम्स से आपकी सेवा पुस्तिका नहीं भेजी गयी है, जबकि रिम्स के अधिकारियों का कहना है कि सभी नर्सो की सेवा पुस्तिका स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. विभाग व रिम्स के दो पाट में सेवानिवृत्त नर्स पिस रही हैं.
दो साल से नहीं हुई बोर्ड की बैठक
सेवानिवृत्त नर्सो के एसीपी आदि के लिए रिम्स में तीन सदस्यीय बोर्ड बनाया गया है, लेकिन दो वर्षो से उस बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. हर तीन माह में बोर्ड की बैठक होनी चाहिए. बताया जाता है कि उस बोर्ड में डॉ एसएस चौधरी, डॉ मनोज कुमार राय व डॉ विवेक सहाय हैं. पैथोलॉजी विभाग के हेड डॉ मनोज कुमार राय अब सेवानिवृत्त हो गये हैं. बोर्ड की बैठक होती, तो नर्सो की पेंशन का रास्ता साफ हो जाता.
स्टाफ नर्सो की सेवा पुस्तिका सहित अन्य प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है. प्रोविजनल पेंशन की फाइल वित्त विभाग में लटकी हुई है. वित्त विभाग से पास होने के बाद ही उनकी पेंशन का रास्ता साफ होगा. बोर्ड की बैठक से पेंशन का कोई खास लेना-देना नहीं है.
बाबूलाल सिंह हरिजन, कार्यालय अधीक्षक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement