28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों को सम्मानित करे सरकार

रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक में मोरचा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार झारखंड आंदोलनकारियों को जल्द सम्मानित करें. राज्य गठन के बाद से ही आंदोलनकारी अपने हक और सम्मान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मोरचा की ओर से कहा गया कि झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के द्वारा आंदोलनकारियों की जांच चल […]

रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक में मोरचा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार झारखंड आंदोलनकारियों को जल्द सम्मानित करें.
राज्य गठन के बाद से ही आंदोलनकारी अपने हक और सम्मान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मोरचा की ओर से कहा गया कि झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के द्वारा आंदोलनकारियों की जांच चल रही है. जांच कार्य में मोरचा की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही जा रही है. मौके पर मुमताज अहमद खां ने कहा कि आयोग ने अभी तक 3900 आंदोलनकारियों को चिह्नित कर सूची जारी की है.
लगभग 36000 आवेदनों की जांच अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आंदोलनकारियों को अपने संबंध में पूरा ब्योरा सबूतों के साथ उपलब्ध कराना चाहिए. बैठक में जानकारी दी गयी कि रांची शहरी क्षेत्र के सात सौ आवेदन जांच के लिए दिये गये हैं. इनकी जांच 17 मार्च से शुरू होगी.
बैठक रविवार को करमटोली में हुई. बैठक में विमल कच्छप, शिव शंकर महतो, शफीक आलम, अनवर खां, दिवाकर साहू, राम शरण विश्वकर्मा, चिंतामणि सांगा, सोमा उरांव, प्रदीप शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें