Advertisement
खूंटी में भी सीएम ने देखी नयी राजधानी की संभावना
रांची/खूंटी : नयी राजधानी कहां बनेगी, इसकी संभावना को तलाशने शनिवार को सीएम रघुवर दास फिर निकले. इस बार खूंटी जिले के कालामाटी में सीएम ने नयी राजधानी के लिए जगह देखी. उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मुख्य सचिव राजीव गौबा, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, भू-राजस्व सचिव केके […]
रांची/खूंटी : नयी राजधानी कहां बनेगी, इसकी संभावना को तलाशने शनिवार को सीएम रघुवर दास फिर निकले. इस बार खूंटी जिले के कालामाटी में सीएम ने नयी राजधानी के लिए जगह देखी. उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मुख्य सचिव राजीव गौबा, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, भू-राजस्व सचिव केके सोन, रांची के डीसी मनोज कुमार भी थे. मुख्यमंत्री ने कालामाटी स्थित डुंगरा गांव के आसपास के स्थलों को देखा. यह सफायर इंटरनेशनल स्कूल के समीप मुख्य पथ के सामने है.
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सीएम को बताया कि डुंगरा, डंडोल, टमटमटोली, कालामाटी में करीब 182 एकड़ गैरमजरूआ भूमि उपलब्ध है. नयी राजधानी के लिए यह जगह काफी उपयुक्त है. क्योंकि विधानसभा से यहां पहुंचने में महज पंद्रह मिनट लगेंगे. हटिया रेलवे स्टेशन करीब में है. साथ ही रिंग रोड के काफी नजदीक है. सीएम ने कहा कि नयी राजधानी के लिए करीब 1500 एकड़ भूमि चाहिए.
इस पर मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि कार्य पर पहल हो भूमि की व्यवस्था हो जायेगी. इस बात पर सीएम ने भू-राजस्व सचिव को भूमि के बाबत जल्द से जल्द वर्क आउट करने का निर्देश दिया. इधर, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि नॉलेज सिटी जल्द से जल्द बनेगी. साथ ही पूरी कोशिश है कि नयी राजधानी भी खूंटी जिला में बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement