Advertisement
मार्च बीतने को है, नहीं मिला जिलों को पैसा
रांची : चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च भी बीतने वाला है, पर रांची जिला सहित रामगढ़ व सिमडेगा को एक भी पैसा केंद्र से नहीं मिला. केंद्र सरकार से बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) के तहत जिलों को हर साल राशि मिलती है, पर इस बार तीनों जिलों को एक पैसा भी नहीं […]
रांची : चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च भी बीतने वाला है, पर रांची जिला सहित रामगढ़ व सिमडेगा को एक भी पैसा केंद्र से नहीं मिला. केंद्र सरकार से बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) के तहत जिलों को हर साल राशि मिलती है, पर इस बार तीनों जिलों को एक पैसा भी नहीं मिला. पैसा मिलने की संभावना भी नहीं है. जिलों द्वारा तय योजना धरी की धरी रह गयी. वहीं जिन योजनाओं पर काम शुरू था, उसके लिए भी राशि नहीं दी जा सकी.
क्यों नहीं मिला को पैसा
सामान्य स्थिति में सारे जिलों को मार्च में बैठक कर योजनाएं तय करनी है और अप्रैल के अंत तक केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेज देना है. पर रांची जिले ने दिसंबर में प्रस्ताव भेजा. रांची जिला चुनाव कार्य से लेकर अन्य व्यस्तता का रोना रोता रहा. यहां से प्रस्ताव काफी विलंब से गया. वहीं रामगढ़ में काफी राशि एडवांस में निकाली गयी थी, उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दी गयी. यहां बीआरजीएफ की राशि में गड़बड़ी भी हुई थी. सिमडेगा जिले में बीआरजीएफ की राशि को लेकर केंद्र सरकार को कई तरह की क्वायरी थी. पर रामगढ़ व सिमडेगा ने केंद्र सरकार के पास जो क्वायरी भेजी, उससे केंद्र सरकार संतुष्ट नहीं हुआ. इसी प्रक्रिया में काफी विलंब हो गया. नतीजन इन जिलों को भी पैसा नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement