Advertisement
समय पर नहीं मिलेंगी किताबें
पाठय़ पुस्तक : टेंडर फाइनल हुआ, पर नहीं मिला वर्कऑर्डर शिक्षा सत्र शुरू होगा अप्रैल में वर्क ऑर्डर के बाद प्रकाशक को मिलेगा 90 दिनों का समय रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2015-16 में भी समय पर किताबें नहीं मिल पायेंगी. शैक्षणिक सत्र शुरू होने में 15 दिन बचे […]
पाठय़ पुस्तक : टेंडर फाइनल हुआ, पर नहीं मिला वर्कऑर्डर
शिक्षा सत्र शुरू होगा अप्रैल में
वर्क ऑर्डर के बाद प्रकाशक को मिलेगा 90 दिनों का समय
रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2015-16 में भी समय पर किताबें नहीं मिल पायेंगी. शैक्षणिक सत्र शुरू होने में 15 दिन बचे हैं और किताबों की छपाई के लिए अभी तक सभी प्रकाशकों को वर्क ऑर्डर नहीं मिला है. किताबों की छपाई के लिए 10 फरवरी को ही टेंडर फाइनल हो गया था.
वर्ष 2015-16 में किताब छापने के लिए आठ प्रकाशकों का चयन किया गया था. उनमें से चार प्रकाशकों से किताब छपाई के लिए एग्रीमेंट हो चुका है. दो प्रकाशकों ने शनिवार को एग्रीमेंट किया, जबकि दो ने परियोजना को अगले सप्ताह एग्रीमेंट करने की बात कही है.
टेंडर की शर्त के अनुरूप वर्क ऑर्डर जारी होने के 90 दिनों के अंदर प्रकाशकों को किताबों की आपूर्ति करनी है. ऐसे में अब जिन प्रकाशकों को 15 मार्च के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया गया है, वे प्रावधान के अनुरूप 15 जून तक किताब की आपूर्ति कर सकते हैं.
दो प्रकाशकों को अब तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ है. वर्ष 2015-16 में बुद्रा पिंट्रर्स नोयडा, नेशनल प्रिंटर्स रांची, अरावली प्रिंटर्स दिल्ली, नेशनल बुक हाउस मुंबई, सपना पिंट्रर्स कोलकाता, आरपी प्रिंटर्स नोयडा, सेसा साइज प्रिंटर्स को किताब छापने की जिम्मेदारी मिली है. इनमें से चार प्रकाशक ऐसे है, जिन्हें गत वर्ष भी किताब छापने की जिम्मेदारी मिली थी.
बकाया है 20 फीसदी भुगतान
गत वर्ष किताब छपाई करनेवाले चार प्रकाशकों का इस बार भी चयन किया गया है. उनको गत वर्ष की बकाया राशि का 20 फीसदी अभी तक नहीं मिला है. एक प्रकाशक की 20 फीसदी से अधिक राशि बकाया है. जबकि एक प्रकाशक के शत-प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है. प्रकाशक बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना ने एग्रीमेंट नहीं करने वाले प्रकाशकों को नोटिस दिया है. एग्रीमेंट नहीं करने वाले प्रकाशकों पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.
समय पर किताबें देने का दावा
मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बताया कि बच्चों को समय पर किताबें मिलेंगी. किताब आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 15 अप्रैल से बच्चों को किताबें मिलने लगेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement