Advertisement
जमीन कारोबारी को सरेआम गोली मारी
अरगोड़ा बाइपास सड़क पर घात लगा कर बैठे थे बाइक सवार अपराधी रांची : अरगोड़ा चौक से आगे बाइपास रोड पर शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर संतोष साहू उर्फ सन्नी पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रिम्स में भरती कराया गया […]
अरगोड़ा बाइपास सड़क पर घात लगा कर बैठे थे बाइक सवार अपराधी
रांची : अरगोड़ा चौक से आगे बाइपास रोड पर शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर संतोष साहू उर्फ सन्नी पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रिम्स में भरती कराया गया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
संतोष की पीठ में गोली लगी है. इधर, पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र कच्छप, संजय टोप्पो व विजय साहू को गिरफ्तार किया है, जबकि राज कच्छप, बुद्धू कच्छप व सुरेंद्र तिग्गा फरार है. वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल की है. फुटेज में कुछ लोगों की तसवीर भी स्पष्ट है. पुलिस गोली चलाने में शामिल अपराधियों को पहचानने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार संतोष साहू का घर अरगोड़ा बस्ती स्थित शिव मंदिर के समीप है. वह आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी का संचालक और बिल्डर है. वह जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है. शुक्रवार की सुबह करीब 7.45 बजे वह स्कूटी से अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए अरगोड़ा चौक स्थित बस स्टॉप पहुंचा था.
जैसे ही बेटी स्कूल बस में सवार हुई और संतोष वहां से निकलने के लिए तैयार हुआ, वैसे ही अपराधियों ने पीठ पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह स्कूटी से ही अरगोड़ा चौक स्थित अपने रिश्तेदार सुमन गुप्ता के पास पहुंचा. वहां सुमन गुप्ता व अन्य लोग उसे लेकर रिम्स पहुंचे. बाद में पुलिस घटनास्थल पर, फिर रिम्स पहुंची. पुलिस के अनुसार डिबडीह के पास डेढ़ एकड़ जमीन को लेकर संतोष और दूसरे पक्ष में विवाद है. जमीन पर दोनों पक्ष के लोग अपना-अपना दावा करते हैं. पूर्व में भी दोनों पक्ष के बीच विवाद हो चुका है.
फलहाल वहां धारा-144 लागू है. इस कारण काम बंद है. इसी विवाद की वजह से संतोष पर फायरिंग होने की बात सामने आ रही है.
सीएम ने परिजनों से की बात
रांची. संतोष को गोली लगने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फोन पर उसके परिजनों से बात की. संतोष भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुनील कुमार साहू का भाई है. सूचना मिलने पर भाजपा नेता संजय सेठ व संजय जायसवाल रिम्स पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
संतोष बिल्डर होने के साथ जमीन के कारोबार से जुड़ा है. जिन लोगों ने गोली चलवायी है, वे सभी पेशे से जमीन कारोबारी हैं. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में फायरिंग हुई है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गयी हैं
प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची
कई की हो चुकी है हत्या
राजधानी में जमीन को लेकर हत्या की कई घटनाएं घट चुकी हैं. लालपुर में गत 27 फरवरी को अनुज नाथ स्वर्णकार की हत्या कर दी गयी. बरियातू में एक जमीन को लेकर अनुज नाथ का विवाद लवकुश शर्मा से हुआ था. इसी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इसके अलावा गत वर्ष लाल अशोक नाथ शाहदेव सहित अन्य लोगों की हत्या कर दी गयी. पहले भी जमीन विवाद को लेकर कई लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement