24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहित पुरुष करते हैं सबसे अधिक आत्महत्या

रांची : आत्महत्या करनेवालों में सबसे अधिक वैसे लोग होते हैं, जो विवाहित होते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013 में जिन 1460 लोगों ने आत्महत्या की, उनमें से 790 लोग शादीशुदा थे. यह कुल आत्महत्या का 54.1 प्रतिशत है. आत्महत्या करनेवाले शादीशुदा 799 लोगों में 558 पुरुष और 232 महिलाएं शामिल थीं. […]

रांची : आत्महत्या करनेवालों में सबसे अधिक वैसे लोग होते हैं, जो विवाहित होते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013 में जिन 1460 लोगों ने आत्महत्या की, उनमें से 790 लोग शादीशुदा थे. यह कुल आत्महत्या का 54.1 प्रतिशत है.
आत्महत्या करनेवाले शादीशुदा 799 लोगों में 558 पुरुष और 232 महिलाएं शामिल थीं. आत्महत्या करनेवाले कुल लोगों में 509 लोग ऐसे थे, जो अविवाहित थे, जबकि विधवा और तलाकशुदा लोगों की संख्या क्रमश: 78 व 47 थी.
पुरुषों में आत्महत्या की भावना ज्यादा: न्यूरो साईकेट्रिक डॉ पवन कुमार वर्णवाल के मुताबिक इसकी एक बड़ी वजह यह है कि पुरुषों में आत्महत्या की भावना ज्यादा होती है. इसके विपरित महिलाएं कई बार आत्महत्या करने के बारे में सोचती तो हैं, पर किन्हीं कारणों से आत्महत्या नहीं करती. पुरुष जो सोचता है, वह कर लेता है. आत्महत्या की अधिकांश घटनाएं डिप्रेशन की वजह से होती है. डिप्रेशन के पांच लक्षण अगर किसी व्यक्ति में लगातार रहे, तो वह आत्महत्या के लिए प्रेरित होता है.
इसमें मन का उदास होना, काम में मन नहीं लगना, भूख नहीं लगना, निंद नहीं आना, एकाग्रता में कमी और मरने की भावना. इसलिए परिवार के लोगों को अपने साथ रह रहे लोगों की गतिविधि पर नजर रखना चाहिए, ताकि समय रहते पीड़ित व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें