Advertisement
पारा शिक्षकों की समस्याएं जल्द दूर होंगी : शिक्षा मंत्री
रांची : शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण हो जायेगा. उन्होंने कहा कि आप लोग धैर्य रखें. सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है. श्रीमती यादव शुक्रवार को झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ केंद्रीय समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कर रही […]
रांची : शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण हो जायेगा. उन्होंने कहा कि आप लोग धैर्य रखें. सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है. श्रीमती यादव शुक्रवार को झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ केंद्रीय समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कर रही थीं.
इस अवसर पर संघ ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें मुख्य रूप से सभी टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक में समायोजित करने, शेष पारा शिक्षकों की सेवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर स्थायी करने, 29 सितंबर 2014 को सरकार के साथ लिखित सहमति को अविलंब लागू करने तथा प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की मांगें शामिल हैं.
शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद चंद्रवंशी, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव सहित झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारियों व अन्य विधायकों, मंत्रियों को भी दिया. इस अवसर पर दशरथ ठाकुर, राजेश विश्वकर्मा, शकील अहमद, संजय मेहता, घनीराम महतो, कैलाश महतो, राजकिशोर महतो, राकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
झारखंड छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शिक्षा मंत्री नीरा यादव से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से कक्षा छह से आठ में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, कक्षा एक से पांच के लिए द्वितीय लिस्ट जारी करने, वैसे मध्य विद्यालय जहां उर्दू के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, वहां उर्दू शिक्षक के पद स्वीकृत करने की मांग की. शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष एस अली, कौशिक महतो, कमलाकांत प्रामाणिक, प्रदीप नाग, सीताराम महतो आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement