चार लोग घायल, रिम्स भेजे गये
बुंडू/तमाड़ : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू धुर्वा मोड़ के समीप शुक्रवार को बोलेरो व ट्रक के बीच हुई टक्कर में बोलेरो पर सवार आजसू कार्यकर्ता युधिष्ठिर प्रमाणिक (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों में नित्यानंद प्रमाणिक, अनूप प्रमाणिक, सुभाष प्रमाणिक व सूरज शामिल हैं, जिन्हें रिम्स भेजा गया है.
घायल सभी लोग बोलेरो में सवार थे, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के पुड़िदिरी गांव के रहनेवाले हैं. घटना प्रात: 5:45 बजे की है. बताया जा रहा कि बोलेरो (जेएच01 एके-5833) से कुछ लोग पुड़िदिरी से रांची की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में बुंडू थाना क्षेत्र के बुंडू धुर्वा मोड़ के समीप गैस लदे ट्रक (जेएच 01एन-5226) से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में युधिष्ठि प्रमाणिक की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक एक अन्य ट्रक से टकराता हुआ एक खेत में जा घुसा. इधर, युधिष्ठिर प्रमाणिक के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करकरी नदी तट पर किया गया. मौके पर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, हीरालाल दास, जगदीश साहू, राजकुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत मुंडा, दिलीप साहू, सुरेश चंद्र महतो, डिप्टी महतो, हरीश मुंडा, धनू, बालकृष्ण, अशोक, बगेंद्र व मुन्ना आदि मौजूद थे.