Advertisement
गलत सुपरविजन रिपोर्ट देकर वृद्ध को भेजा जेल
कार्यशैली : पुलिस ने गवाह का बयान लिया नहीं रांची : सदर डीएसपी ने एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले (एससी/एसटी थाना-कांड संख्या-02/15) में गलत सुपरविजन रिपोर्ट देकर 63 वर्षीय वृद्ध फहीमुद्दीन अहमद खान को गिरफ्तार करवा कर जेल भेज दिया. डीएसपी ने सुपरविजन में जिन दो युवकों शिबू तिग्गा व अजीत कुमार को गवाह […]
कार्यशैली : पुलिस ने गवाह का बयान लिया नहीं
रांची : सदर डीएसपी ने एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले (एससी/एसटी थाना-कांड संख्या-02/15) में गलत सुपरविजन रिपोर्ट देकर 63 वर्षीय वृद्ध फहीमुद्दीन अहमद खान को गिरफ्तार करवा कर जेल भेज दिया.
डीएसपी ने सुपरविजन में जिन दो युवकों शिबू तिग्गा व अजीत कुमार को गवाह बता कर घटना को सत्य करार दिया है, उन दोनों ने सिटी एसपी को शपथ पत्र देते हुए कहा है कि डीएसपी ने उनसे कभी बयान नहीं लिया है. जेल में बंद फहीमुद्दीन अहमद खान ने पूरे मामले की जानकारी रांची रेंज के डीआइजी अरुण कुमार को पत्र लिख कर दी थी, जिसके बाद डीआइजी ने मामले की समीक्षा की. समीक्षा रिपोर्ट में डीआइजी ने कहा है कि रामजी सिंह नामक व्यक्ति कानून से खिलवाड़ कर रहा है. फहीमुद्दीन अहमद खान और रामजी सिंह के बीच संपत्ति का विवाद है. श्री खान ने डोरंडा (अरगोड़ा) थाने में कांड संख्या-664/2014 दर्ज कराया था.
इसमें पुलिस ने रामजी सिंह को गिरफ्तार किया था. इसी कारण रामजी सिंह द्वारा फहीमुद्दीन अहमद खान को फंसाने का लगातार प्रयास किया गया. फहीमुद्दीन को फंसाने के लिए पहले भी डोरंडा (अरगोड़ा) थाने में दो प्राथमिकी दर्ज करवायी गया. तीनों मामले (कांड संख्या-22/15 व 704/14) न्यायालय में दायर परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज किये गये थे. तीनों मामलों में शिकायतकर्ता एक ही महिला है.
हटिया डीएसपी ने सुपरविजन रिपोर्ट में तीनों मामलों में फहीमुद्दीन को निदरेष बताया है. मामले की समीक्षा करने के बाद डीआइजी ने रांची के एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह खुद चारों मामलों की पृष्ठभूमि, प्राथमिकी के गवाहों और सिटी एसपी कार्यालय में सुपरविजन करनेवाले पदाधिकारी (डीएसपी) के विरुद्ध दिये आवेदन और साक्ष्यों की जांच करें. तब तक के लिए फहीमुद्दीन अहमद खान के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई को स्थगित रखें. डीआइजी ने समीक्षा रिपोर्ट रांची जोन के आइजी और सीआइडी के एडीजी को भी भेजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement