33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसो : तालाब काटे जाने का विरोध

खरीदी गयी जमीन पर ग्रामीणों ने झंडा गाड़ा औने-पाने दाम में जमीन नहीं बेचने की हिदायत दी पिठोरिया : थाना क्षेत्र के सोसो गांव में सार्वजनिक तालाब का किनारा काट दिये जाने से ग्रामीण गुस्से में हैं. विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने खरीदी गयी जमीन पर झंडा गाड़ दिया. इससे पूर्व बुधवार को ग्रामीणों की बैठक […]

खरीदी गयी जमीन पर ग्रामीणों ने झंडा गाड़ा
औने-पाने दाम में जमीन नहीं बेचने की हिदायत दी
पिठोरिया : थाना क्षेत्र के सोसो गांव में सार्वजनिक तालाब का किनारा काट दिये जाने से ग्रामीण गुस्से में हैं. विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने खरीदी गयी जमीन पर झंडा गाड़ दिया. इससे पूर्व बुधवार को ग्रामीणों की बैठक गांव के अखरा में हुई, जिसकी अध्यक्षता विगल पाहन ने की, जहां लोगों को हिदायत दी गयी कि अपनी जमीन को औने-पौने दाम में न बेचे.
जमीन खरीद बिक्री से पहले ग्रामसभा को सूचना दें.बैठक में कहा गया कि दुखन उरांव की जमीन से होते हुए 30 फीट का रास्ता बनाया जाये, ताकि ग्रामीण आसानी से तालाब तक पहुंच सके. तालाब का किनारो काटे जाने के संबंध में जमीन के खरीदार संजीव कुमार तिवारी से बताया कि ग्रामीण का आरोप गलत है. तालाब का किनारा काटा नहीं गया है, बल्कि सुंदरीकरण का काम कराया जा रहा है. ग्रामीण को इसका उपयोग करने से कभी रोका नहीं गया है. इस अवसर पर असफाक खान, रतन उरांव, दिलीप उरांव, राजू उरांव, अशोक उरांव, मुकेश उरांव, सोमरा उरांव, सुमित्र देवी, सुकरो देवी, सूमी देवी, तेतरी देवी, बिरसी, रीता व अनिता सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें